बिहार के कैमूर में कांग्रेस सांसद मनोज कुमार पर कुछ ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया (Congress MP Manoj Kumar attacked). हमले में सांसद का सिर फटने की जानकारी आई है. बताया जा रहा है कि ये विवाद कुछ लोगों के एक बस ड्राइवर को पीटने के बाद शुरू हुआ. सांसद मामला सुलझाने गए थे. लेकिन तभी कुछ ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया. मनोज कुमार को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनकी जान को कोई खतरा नहीं है.
बिहार में कांग्रेस सांसद मनोज कुमार का लाठी मारकर सिर फोड़ा, हमले का वीडियो वायरल
घटना 30 जनवरी को कुदरा इलाके के नाथोपुर गांव के पास हुई. यहां मनोज कुमार के भाई मृत्युंजय भारती के स्कूल सेंट जॉन इंटरनेशनल के पास पैक्स चुनाव जीतने के बाद लोग जुलूस निकाल रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोग ‘बदमाशी’ करने लगे.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े रंजन कुमार त्रिगुण की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 30 जनवरी को कुदरा इलाके के नाथोपुर गांव के पास हुई. यहां मनोज कुमार के भाई मृत्युंजय भारती के स्कूल सेंट जॉन इंटरनेशनल के पास पैक्स चुनाव जीतने के बाद लोग जुलूस निकाल रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोग ‘बदमाशी’ करने लगे. उन्होंने स्कूल के बस ड्राइवर को पीट दिया. इस बीच सांसद मनोज कुमार उन्हें समझाने पहुंचे थे. लेकिन बदमाशों ने उन्हीं के साथ मारपीट शुरू कर दी. लाठीबाजी की चपेट में आए कांग्रेस सांसद का सिर फट गया.
घटना की सूचना मिलते ही कैमूर एसपी, डीएसपी और एसडीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल स्कूल के पास तैनात हो गया. सांसद का इलाज अनुमंडल अस्पताल, मोहनिया में चल रहा है. वहीं, पुलिस की मौजूदगी में सभी बच्चों को विद्यालय से उनके घर भेजा गया. बाद में सांसद के भाई मृत्युंजय भारती ने बताया,
"मतगणना का रिजल्ट आने के बाद लोग जुलूस लेकर जा रहे थे. तभी वह लोग बदमाशी करने लगे. हमारे बस ड्राइवर को पीट दिया. सांसद महोदय जब आए तो किसी तरह समझा कर लोगों को यहां से भेज दिया. फिर बाद में आठ दस लोग लाठी डंडा और भाला लेकर स्कूल के पास आए और बदमाशी करने लगे. जब सांसद समझाने के लिए गए तो उन पर हमला कर दिया. उनका सिर फट गया. हम लोग न्याय चाहते हैं. सभी घटना का वीडियो फुटेज मौजूद है."
घटना के दौरान किसी ने सांसद को पीटने का वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोगों के हाथों में लाठी-डंडे हैं. और वे कांग्रेस सांसद को मार रहे हैं. कुछ लोगों को पत्थर मारते हुए भी देखा जा सकता है. इस दौरान वहां कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, जो लोगों को रोकने का प्रयास कर रहे थे.
घटना को लेकर मोहनिया के DSP प्रदीप कुमार ने बताया, “भरीगांवा के लोगों से विद्यालय को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच विवाद बढ़ा और उन्होंने मारपीट कर दी.”
पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि सांसद सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है. वहां पर एसपी समेत भारी संख्या में फोर्स तैनात है.
वीडियो: मनोज कुमार ने ऐसा क्या किया जो उनका नाम बदल गया?