शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के हाथ से मुंबई महानगरपालिका (BMC) की सत्ता जा चुकी है. महायुति यानी शिंदे सेना और बीजेपी के गठंबधन को बहुमत मिला है लेकिन मेयर की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसका फैसला नहीं हो पा रहा है. एकनाथ शिंदे का कहना है कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की जन्म शताब्दी का साल है. ऐसे में उन्हें सम्मान देने के लिए मुंबई का मेयर शिवसेना से होना चाहिए. इसे लेकर भाजपा और शिवसेना में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं लेकिन अंतिम फैसला अब तक नहीं हो पाया है.
बीजेपी से मुंबई में मेयर पद मांग रहे एकनाथ शिंदे को संजय राउत ने टेंशन दे दी
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी अपने और शिंदे सेना के पार्षदों के फोन टैप करा रही है. भाजपा ने इन आरोपों को खारिज किया है.


इसी बीच, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि भाजपा अपने ही पार्षदों का फोन टैप कर रही है. दिल्ली से उन पर नजर रखी जा रही है. इतना ही नहीं, इस निगरानी में शिंदे के पार्षद भी शामिल हैं, जो फिलहाल एक फाइव स्टार होटल में ‘जुटाकर’ रखे गए हैं. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय राउत ने मंगलवार 20 जनवरी, 2026 को कहा,
भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के हर पार्षद की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. भाजपा अपने ही पार्षदों के फोन भी टैप कर रही है. यहां तक कि लग्जरी होटल में बंद शिवसेना पार्षदों के फोन भी टैप किए जा रहे हैं.
राउत ने मुंबई के मेयर के चयन को लेकर दावा किया कि इसका फैसला दिल्ली से किया जा रहा है और ये ‘महाराष्ट्र का अपमान’ है.
राउत को भाजपा का जवाबराउत के आरोपों पर शिंदे सेना की ओर से तो कोई जवाब नहीं आया लेकिन भाजपा ने जरूर पलटवार किया है. आरोपों को खारिज करते हुए महाराष्ट्र भाजपा के मीडिया प्रभारी नवनाथ बान ने उन्हें उद्धव सरकार के दौरान हुई कथित फोन टैपिंग की याद दिला दी. नवनाथ ने कहा,
हमें फोन टैपिंग की जरूरत नहीं है, लेकिन राउत को यह साफ करना चाहिए कि जब महाविकास अघाड़ी (उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में) सत्ता में थी तो एकनाथ शिंदे और उदय सामंत के फोन कौन टैप कर रहा था? हमें पार्षदों का मजबूत समर्थन प्राप्त है और हम फोन टैपिंग जैसे काम नहीं करते.
बता दें कि बीएमसी चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने 89 और 29 सीटें जीतकर साफ बहुमत हासिल किया है. इसके बाद शिंदे सेना ने अपने सभी 29 नवनिर्वाचित सदस्यों को मुंबई के एक लग्जरी होटल में भेज दिया. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे इस बात पर अड़े हैं कि मुंबई का अगला मेयर महायुति (भाजपा-शिवसेना गठबंधन) का होगा लेकिन वह कोई शिवसैनिक हो तो बेहतर है. उन्होंने शिवसैनिकों की भावनाओं का हवाला देते हुए इसे बाल ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष में उनके सम्मान के प्रतीक के रूप में बताया.
वीडियो: AIMIM पार्षद सहर शेख क्यों सोशल मीडिया पर वायरल हैं?











.webp?width=275)
.webp?width=275)




.webp?width=120)


