The Lallantop

सहारनपुर में हफ्ते भर पहले खुली टायर फैक्ट्री में फट गया बॉयलर, 2 मजदूरों की मौत हो गई

Saharanpur Factory Blast: सहारनपुर की एक टायर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 2 मजदूरों की मौत हो गई. करीब हफ्ते भर पहले इस फैक्ट्री का उद्घाटन मंत्री जसवंत सैनी और आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया था.

Advertisement
post-main-image
सहारनपुर में फैक्ट्री के बॉयलर में वेल्डिंग के दौरान धमाका हो गया (PHOTO-India Today Group)
author-image
राहुल कुमार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक टायर फैक्ट्री में बॉयलर में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. हादसे के समय फैक्ट्री में 7 मजदूर काम कर रहे थे. धमाके की वजह से सभी बुरी तरह झुलस गए. इनमें से 2 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े पत्रकार राहुल कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय फैक्ट्री में 7 मजदूर काम कर रहे थे. तेज धमाके की वजह से सभी घायल हो गए लेकिन इनमें से 2 लोग विस्फोट वाली जगह के काफी नजदीक थे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि जिस फैक्ट्री में यह हादसा हुआ, उसका उद्घाटन 19 अक्टूबर को ही हुआ था. उद्घाटन कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी और आचार्य प्रमोद कृष्णन जैसी कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया, 

घटना शेखपुरा कदीम इलाके की है. यहां के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में एक रबर के टायर की फैक्ट्री है. उसमें आग लगने की सूचना मिली. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी यहां पर पहुंची और आग पर काबू पाया. यहां पर कुल 7 मजदूरों का होना बताया गया था. पांच मजदूरों को पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया, जबकि 2 लोग आग की वजह से गंभीर रूप से झुलस गए. उनकी मृत्यु हो गई है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि दोनों शवों को मॉर्चरी वार्ड में रखवाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

saharanpur factory blast
ब्लास्ट की गर्मी से फैक्ट्री में रखे कुछ टायर तक पिघल गए (PHOTO-India Today)

फैक्ट्री सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शेखपुरा कदीम इलाके में स्थित है. कुल सात मजदूर यहां काम कर रहे थे, जिनमें से पांच को पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि दो की गंभीर रूप से झुलसने के कारण मौत हो गई. दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

अधिकारियों ने आशंका जताई है कि बॉयलर में प्रेशर बढ़ने या तकनीकी खराबी के चलते यह धमाका हुआ होगा. फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर किन कारणों से यह बड़ा हादसा हुआ? 

Advertisement

वीडियो: मध्य प्रदेश के क्षिप्रा नदी में हुए विस्फोट के पीछे की असल वजह पता चल गई!

Advertisement