बिहार में एक सड़क बनी है, जिसकी तस्वीर देखकर आपको हंसी आ जाएगी. राज्य के औरंगाबाद जिले में एक सड़क बनाने का प्रोजेक्ट शुरू हुआ, जिसकी लागत थी पूरे 100 करोड़ रुपये. अब सड़क तो बन गई. चकाचक और एकदम पक्की. लेकिन बीच में एक ऐसी गड़बड़ी हुई कि लोग देखकर हैरान हैं और सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं! (Road Built In Bihar Problem Nobody Cut Trees)
बिहार में 100 करोड़ की सड़क बनी, पर बीचोबीच पड़े क्यों लगे हुए हैं?
सड़क बनकर तैयार है. आप गाड़ी चला पाएंगे या नहीं, खुद समझिए.

बात कुछ यूं है कि जहानाबाद NH-83 में डीएम ऑफिस के नजदीक 100 करोड़ रुपए की लागत से रोड की मरम्मत का काम शुरू हुआ. सड़क बननी थी लगभग 8 किलोमीटर लंबी, और इसके लिए सरकार ने ठेकेदार को मोटा बजट दे दिया. लेकिन जब काम शुरू हुआ, तो किसी ने पेड़ नहीं काटे. नतीजा? सड़क तो बन गई, लेकिन बीच में पेड़ यूं खड़े हैं जैसे सड़क पर परेड कर रहे हों.
अब सवाल ये उठता है कि 100 करोड़ रुपये का बजट था, तो पेड़ क्यों नहीं कटे? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ठेकेदार और वन विभाग के बीच तालमेल की कमी थी. जब जिला प्रशासन ने 100 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजना शुरू की, तो उन्होंने पेड़ों को हटाने की अनुमति के लिए वन विभाग से संपर्क किया. लेकिन उनकी मांग खारिज कर दी गई. बदले में, वन विभाग ने 14 हेक्टेयर वन भूमि के लिए मुआवजे की मांग की. हालांकि, जिला प्रशासन अनुरोध को पूरा नहीं कर सका, और उन्होंने एक विचित्र कदम उठाया. इस चक्कर में सड़क बनकर तैयार है, लेकिन पेड़ों के बीच से गुजरना किसी जंगल सफारी से कम नहीं.
लोगों ने इस सड़क को देखकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया. कोई कह रहा है, “ये तो इको-फ्रेंडली सड़क है, पेड़ों को गले लगाने वाली!” तो कोई बोला, "100 करोड़ में सड़क भी मिली, और जंगल का फील भी फ्री!"
लेकिन मजाक-मजाक में ये बात तो साफ है कि इतने बड़े प्रोजेक्ट में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई? अब देखना ये है कि सरकार इस "पेड़ों वाली सड़क" का क्या करती है. तब तक, अगर आप जहानाबाद जाएं, तो गाड़ी धीमे चलाएं. क्योंकि पेड़ भाई लोग रास्ते में आपका स्वागत करने को तैयार हैं!
वीडियो: सोशल लिस्ट: Instagram पर '4 Finger Trend' हुआ वायरल, लोगों ने रील्स में अपनी एक उंगली गायब कर दी