The Lallantop

लालू यादव को किडनी डोनेट करने का जिक्र कर रोहिणी ने किसे कहा 'गंदी सोच वाले लोग'?

Rohini Acharya Lalu Yadav Kidney: रोहिणी ने ‘खुद के पिता को किडनी दान करने’ की बात को झूठा बताने वालों पर हमला बोला है. अपने पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने दो बार ‘किसी’ का जिक्र किया. जिसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
रोहिणी आचार्य अपने पिता लालू यादव के साथ. (फोटो- Facebook/Rohini Acharya)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने विरोधियों को खुली चुनौती दी है. उनका कहना है कि अगर कोई ये साबित कर दे कि उन्होंने कभी अपने लिए या दूसरों के लिए कुछ मांगा है, तो वो राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लेंगी. रोहिणी ने ‘खुद के पिता को किडनी दान करने’ की बात को झूठा बताने वालों पर भी हमला बोला है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं रोहिणी आचार्य ने 24 सितंबर को X पर लिखा,

सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे तमाम लोगों को मेरी खुली चुनौती है. वो ये कि कोई अगर साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए भी कभी, कुछ और कोई मांग 'किसी' के पास रखी है. और अपने पिता को मेरे द्वारा अपनी किडनी दिया जाना झूठ है, तो राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लूंगी.

Advertisement

लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आगे लिखती हैं,

दोषारोपण करने वाले अगर अपना झूठ और दुष्प्रचार साबित नहीं कर सके, तो उनमें भी इतना साहस होना चाहिए कि वो सब के सब 'जिस किसी' के भी कहने पर ऐसा कर और कह रहे हैं, उसके साथ सार्वजनिक तौर पर मुझसे और देश की हर मां-बहन-बेटी से माफी मांगें. साथ ही, ये भी कहें कि भविष्य में वो कभी किसी मां-बहन-बेटी के बारे में कोई अपमानजनक और झूठी बात नहीं कहेंगे और फैलाएंगे.

rohini yadav
रोहिणी यादव का पोस्ट.

अपने पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने दो बार ‘किसी’ का जिक्र किया. ऐसा कहा जा रहा है कि रोहिणी अपने भाई तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव पर हमलावर हैं. उन पर राजनीतिक महत्वाकांक्षा रखने का भी आरोप लग रहा है. इसे लेकर रोहिणी की ट्रोलिंग भी की गई है.

Advertisement

इससे पहले, रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर के एक अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में ले जाने का 2022 का एक वीडियो पोस्ट करके कई लोगों को चौंका दिया था. इसके बाद, उन्होंने लालू और तेजस्वी समेत कई लोगों को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया. फिलहाल वो सिर्फ तीन X अकाउंट्स को फॉलो करती हैं- उनके पति समरेश सिंह, उर्दू शायर राहत इंदौरी और एक अखबार को.

रोहिणी आचार्य ने अपनी बड़ी बहन मीसा भारती की तरह मेडिकल की डिग्री हासिल की है. उन्होंने 2022 में तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने अपने पिता को किडनी दान की. ये सर्जरी सिंगापुर के एक अस्पताल में हुई थी. पटना लौटने के बाद, लालू प्रसाद ने अपनी बेटी की खूब तारीफ की. रोहिणी ने पिछले साल सारण से लोकसभा चुनाव लड़ा. हालांकि, वो मौजूदा BJP सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से मामूली अंतर से हार गई थीं.

वीडियो: राजीव प्रताप रूडी ने बताई राहुल गांधी और लालू परिवार से संबंधों की सच्चाई

Advertisement