The Lallantop

'रोते मां-बाप को छोड़ आई... ', लालू यादव की बेटी रोहिणी ने फिर बयां किया अपना दर्द

Lalu Prasad Yadav की बेटी Rohini Acharya ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. साथ ही उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

Advertisement
post-main-image
एक पोस्ट के जरिए रोहिणी आचार्य ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. (फाइल फोटो: आजतक)

बिहार में चौतरफा हार के बाद लालू परिवार के भीतर संकट लगातार गहराता जा रहा है. पहले लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार और राजनीति छोड़ने का ऐलान किया. इसके बाद उन्होंने गाली देने और चप्पल से पिटवाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए. अब ‘X’ पोस्ट के जरिए रोहिणी आचार्य ने खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा,

कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया, उसे गंदी-गंदी गालियां दी गईं, उसे मारने के लिए चप्पल उठाई गई. मैंने अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया, मैंने सच का समर्पण नहीं किया, और सिर्फ इसी वजह से मुझे ये अपमान सहना पड़ा. 

Advertisement
rohini acharya
रोहिणी की पहली पोस्ट. (फोटो: X)

आगे उन्होंने लिखा कि एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप और बहनों को छोड़कर चली आई. रोहिणी ने लिखा,

मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया, मुझे अनाथ बना दिया गया. आप में से कोई भी मेरे रास्ते पर कभी न चले, किसी भी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा न हो.

‘पिता को गंदी किडनी लगवा दी…’

एक दूसरी पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया,

Advertisement

कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी. करोड़ों रूपए लिए, टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी.

rohini acharya
रोहिणी की दूसरी पोस्ट. (फोटो: X)

उन्होंने तेजस्वी यादव और संजय यादव का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा और लिखा,

सभी बेटी-बहन, जो शादीशुदा हैं, वे अपने पिता को नहीं बचाएं. बल्कि अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दें... सभी बहन-बेटियां अपना घर-परिवार देखें, अपने माता-पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें. आप सब मेरे जैसी गलती, कभी ना करें. किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो.

ये भी पढ़ें: रोहिणी पर चप्पल किसने उठाई? घर से निकलते वक्त लालू की बेटी ने बहुत बड़ा आरोप लगा दिया

बताते चलें कि 15 नवंबर को रोहिणी आचार्य ने राजनीति के साथ-साथ परिवार को भी छोड़ने का ऐलान किया था. साथ ही, उन्होंने तेजस्वी के सबसे भरोसेमंद संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे. रात को उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी का 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास छोड़ दिया. 

पटना एयरपोर्ट पर चुप्पी तोड़ते हुए रोहिणी ने कहा,

मेरा कोई परिवार नहीं है. अब ये जाकर आप संजय, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए. मेरा कोई परिवार नहीं है. उन्हीं लोगों ने मुझे परिवार से निकाला, क्योंकि उन्हें रिस्पांसिबिलिटी नहीं लेनी है. पूरी दुनिया बोल रही है, जो चाणक्य बनेगा, तो चाणक्य से (ही) आप सवाल पूछेंगे. अब जब संजय-रमीज़ इन लोगों का नाम लीजिए तो आपको घर से निकाल दिया जाएगा. आपको बदनाम किया जाएगा. आपको गाली दिलवाई जाएगी. आपके ऊपर चप्पल उठाकर मारी जाएगी.

हालांकि, रोहिणी ने साफ नहीं किया कि उन्हें किसने गाली दी. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि उन्हें किसने चप्पल से पीटा. मगर 15 नवंबर को ही दिन में रोहिणी ने X पर लिखा था कि संजय यादव और रमीज ने ही उन्हें राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने के लिए कहा.

वीडियो: लालू परिवार में फिर रार! लालू की बेटी रोहिणी ने संजय यादव पर लगाए ये बड़े आरोप

Advertisement