गुजरात के राजकोट में पुलिस स्टेशन के अंदर नाबालिग के साथ क्रूरता का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक शख्स नाबालिग का हाथ से बाल नोचता हुआ दिखाई दे रहा है. हैरानी की बात यह है कि वह शख्स कोई पुलिसकर्मी नहीं, बल्कि एक सफाई कर्मचारी है. नाबालिग मिन्नतें भी करता है कि उसके बाल कैंची से काट दो, लेकिन फिर भी शख्स उसकी बात नहीं सुनता. अब वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
थाने के अंदर नाबालिग पर अत्याचार, सफाईकर्मी ने नोचे बाल, चुपचाप देखते रहे पुलिसवाले
गुजरात के राजकोट में एक पुलिस स्टेशन के अंदर नाबालिग को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया. हाथ से उसके बाल नोचे गए. नाबालिग गिड़गिड़ाता भी है कि कैंची से उसके बाल काटे जाएं, लेकिन आरोपी उसकी बात नहीं सुनता और हंसता रहता है. पढ़ें क्या है पूरा मामला.


बताया जा रहा है कि घटना एक महीने पुरानी है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है. आजतक से जुड़े रौनक मजीठिया की रिपोर्ट के अनुसार 31 अगस्त को एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया था. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. इनमें एक आरोपी नाबालिग था. उसी के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया.
थाने में सफाई का काम करता है आरोपीवीडियो में दिख रहा शख्स अपने हाथ से नाबालिग के बाल नोचकर उसे डस्टबिन में डालता है. वह हंसते हुए नाबालिग के साथ क्रूरता करता है. वहां मौजूद पुलिसकर्मी अपने काम में व्यस्त रहते हैं, मानो कुछ हुआ ही न हो. बताया जा रहा है कि नाबालिग को टॉर्चर करने वाले शख्स का नाम शैलेश है और वह थाने मे सफाई का काम करता है. वह पुलिसकर्मियों का खास माना जाता है. चूंकि यह नाबालिग के साथ क्रूरता का मामला है, इसलिए घटना का वीडियो यहां शेयर नहीं किया जा रहा है.
एक नाबालिग के साथ थाने में क्रूरता की घटना सामने आने के बाद अब पुलिस अधिकारी भी हरकत में आए हैं. मामले में अब जांच के आदेश दिए गए हैं. जोन 2 के डीसीपी राकेश देसाई ने आजतक को बताया कि आरोपी शैलेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. साथ ही घटना के समय वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जांच करने और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- 'क्या तुम ठीक हो...', पूछते ही भारतीय मूल के शख्स को अमेरिका में गोली मार दी
विधायक ने भी लिया संज्ञानस्थानीय विधायक दर्शिता शाह ने भी मामले का संज्ञान लिया है और पुलिस कमिश्नर से मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के साथ कानूनी तरीके से व्यवहार होना चाहिए. इस तरह का अमानवीय व्यवहार किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है और वह भी पुलिस स्टेशन के अंदर ऐसे व्यक्ति द्वारा, जो पुलिसकर्मी भी नहीं है. वह ऐसा व्यवहार करे तो यह बिल्कुल बर्दाश्त के बाहर है.
वीडियो: शहीद की बहन की शादी में भाई का फर्ज निभाने पहुंचे साथी जवान, वीडियो भावुक कर देगा