विदेश मंत्री जयशंकर के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए एक बयान पर कांग्रेस ने उन पर हमला तेज कर दिया है. राहुल गांधी ने सोमवार, 19 मई को जयशंकर से जवाब मांगते हुए एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि देश को ये जानने का हक है कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को ‘पहले से’ बता देने के बाद हमने कितने एयरक्राफ्ट गंवाए. उन्होंने सवाल पर विदेश मंत्री की चुप्पी को घातक बताया और कहा कि ये चूक नहीं है बल्कि ‘अपराध’ है.
'हमने कितने विमान गंवाए क्योंकि...' राहुल गांधी ने फिर एस जयशंकर को घेरा, BJP का पलटवार आया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर के एक बयान का वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर से पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान को इस बारे में बता दिया था. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि तथ्य को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

बीती 17 मई को भी राहुल गांधी ने एस जयशंकर के बयान का एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने से पहले ही उसे इस बारे में ‘सूचित’ कर दिया था. दरअसल, राहुल ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें जयशंकर कहते हैं, “ऑपरेशन सिंदूर से पहले हमने पाकिस्तानी सेना से कहा था कि हम आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक करने जा रहे हैं. पाकिस्तानी सेना पर नहीं. ऐसे में पाकिस्तानी मिलिट्री के पास ऑप्शन है कि वो इससे दूर रहे और ऑपरेशन में बाधा न डाले.”
राहुल गांधी ने पोस्ट किया वीडियोकांग्रेस ने जयशंकर के इस बयान को लपक लिया. राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,
"हमारे ऑपरेशन के बारे में पाकिस्तान को पहले से सूचित करना एक अपराध था. विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया."
राहुल ने सरकार से दो सवाल पूछे. पहला- ऐसा करने के लिए किसने कहा? और दूसरा- इसकी वजह से हमारी वायुसेना ने कितने एयरक्राफ्ट खो दिए?

इस पोस्ट के दो दिन बार 19 मई को फिर से राहुल ने विदेश मंत्री से जवाब मांगा. इस बार उन्होंने लिखा,
विदेश मंत्रालय का जवाब“विदेश मंत्री जयशंकर की ‘चुप्पी’ घातक भी है. इसलिए, मैं फिर से पूछूंगा कि हमने कितने भारतीय एयरक्राफ्ट गंवा दिए क्योंकि पाकिस्तान को पहले से पता था. यह कोई चूक नहीं थी, बल्कि एक अपराध है. देश को सच जानने का हक है.”
राहुल के आरोप और सवालों पर सीधे विदेश मंत्री जयशंकर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. हालांकि उनके मंत्रालय ने 17 मई को ही राहुल गांधी के पोस्ट के तुरंत बाद जवाब दिया था. इसमें कहा गया,
भाजपा का पलटवार"विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जिसका साफतौर पर मतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद का शुरुआती चरण. इसे गलत तरीके से ऑपरेशन शुरू होने से पहले का बताया जा रहा है. तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है."
राहुल गांधी के विदेश मंत्री पर सवाल उठाने पर भाजपा का भी जवाब आया. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा,
“ऐसा लगता है कि राहुल गांधी अपनी पिछली गलतियों से कुछ नहीं सीखे हैं. यह सवाल करके वह देश के सशस्त्र बलों का अपमान कर रहे हैं कि कितने एयरक्राफ्ट गंवा दिए गए जबकि इंडियन एयरफोर्स और विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि कोई नुकसान नहीं हुआ.”
उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस पार्टी वास्तव में राष्ट्र के समर्थन के प्रति गंभीर है, जबकि उनकी ‘हरकतें’ कुछ और ही बयान करती हैं.
वीडियो: जम्मू-कश्मीर से पकड़े गए आतंकियों के दो साथी, हथियारों का जखीरा हुआ बरामद