The Lallantop

सिक्किम में हनीमून मनाने गया कपल लापता, हजार फीट ऊंची पहाड़ी से नीचे नदी में गिरी गाड़ी

Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ के रहने वाले कपल की शादी 25 दिन पहले ही हुई थी. दोनों हनीमून मनाने के लिए Sikkim गए हुए थे, लेकिन 29 मई को ये हादसा हो गया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
गाड़ी बेकाबू होकर पहाड़ी से नीचे तीस्ता नदी में गिर गई (फोटो: आजतक)

सिक्किम के मंगन जिले में एक टूरिस्ट गाड़ी बेकाबू होकर पहाड़ी से नीचे तीस्ता नदी में गिर गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला एक कपल भी शामिल है. जो शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए सिक्किम गया हुआ था (Couple Missing in Sikkim).

Advertisement

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 मई की रात करीब नौ बजे भारी बारिश के बीच गाड़ी बेकाबू हो गई और पलटते हुए एक हजार फीट गहरी खाई से होते हुए तीस्ता नदी में गिर गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पहुंची पुलिस ने तीन लोगों का रेस्क्यू किया. लेकिन एक की मौके पर मौत हो गई. जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टूरिस्ट गाड़ी में ड्राइवर समेत 11 लोग सवार थे. जिनमें 8 लापता हैं. रेस्क्यू टीम और सेना के जवान राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं. हालांकि, अभी भी लापता हुए लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है.

प्रतापगढ़ के रहने वाले नवयुगल की शादी 25 दिन पहले ही हुई थी. जिनकी पहचान कौशलेंद्र प्रताप सिंह (29) की और अंकिता (26) के तौर पर हुई है. दोनों 24 मई को हनीमून मनाने के लिए सिक्किम गए हुए थे और 29 मई को ये हादसा हो गया. हादसे की खबर सुनते ही दोनों परिवारों में कोहराम मचा है. इस जोड़े के परिजन सिक्किम पहुंच चुके हैं. परिवार ने भास्कर को बताया कि अंकिता लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मेडिसिन स्टोर की प्रमुख हैं. वहीं, कौशलेंद्र दिल्ली में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. दोनों अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: मेघालय में हनीमून कपल रहस्यमय तरीके से लापता, दो राज्यों के CM को टेंशन, गृह मंत्री तक पहुंचा केस

इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला एक कपल भी मेघालय के शिलांग में रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. दोनों की शादी 11 मई को हुई थी. जिसके बाद कपल हनीमून मनाने के लिए मेघालय गया हुआ था. शिलांग के संवेदनशील इलाके ओसरा हिल्स में उनकी रेंटल स्कूटी लावारिस हालत में मिली है. उनका 23 मई को आखिरी बार परिवार से संपर्क हुआ था. 

वीडियो: मेघालय से गायब इंदौर के कपल पर क्या-क्या पता चला?

Advertisement

Advertisement