The Lallantop

बर्खास्त IAS पूजा खेडकर के माता-पिता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, किडनैपिंग केस में फरार हैं

पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर, मां मनोरमा खेडकर और ड्राइवर किडनैपिंग केस में आरोपी हैं.

Advertisement
post-main-image
पूजा खेडकर के माता-पिता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. (पूजा और उनके माता-पिता)

महाराष्ट्र के मुंबई जिले की पुलिस ने पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के माता-पिता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. पुलिस का यह नोटिस हाल ही में हुए रोड रेज और किडनैपिंग की घटना से जुड़ा है. जिसके बाद से पुलिस दोनों की लगातार तलाश कर रही है. लेकिन दोनों 9 दिन से फरार चल रहे हैं. वहीं घटना में शामिल परिवार के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मामला 13 सितंबर को मुलुंड-ऐरोली रोड पर एक ट्रैफिक जंक्शन पर कथित रोड रेज का है. इस पूरे मामले पर पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर, माता मनोरमा खेडकर और उनके ड्राइवर व बॉडीगार्ड आरोपी हैं. दिलीप महाराष्ट्र सरकार के रिटायर्ड अधिकारी हैं. आरोप है कि एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक पुणे नंबर प्लेट वाली एक लैंड क्रूजर कार से हल्का टकरा गई थी. इस दौरान कार में पूजा के पिता और उनका ड्राइवर प्रफुल सुलंके मौजूद थे. उन्होंने पहले ट्रक ड्राइवर चंद्रकुमार चव्हाण और ट्रक क्लीनर प्रह्लाद कुमार से बहस की. उसके बाद थाने ले जाने की बात कहकर ट्रक क्लीनर प्रह्लाद को अपनी गाड़ी में बैठा लिया.

पुलिस के मुताबिक चंद्रकुमार चव्हाण लगातार अपने फोन से कुमार को कॉल कर रहे थे. लेकिन प्रह्लाद ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद ट्रक मालिक विलास धेरंगे की शिकायत पर राबले पुलिस स्टेशन में एक अपहरण का मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक क्लीनर को दिलीप खेडकर के घर से बरामद कर लिया था. हालांकि पुलिस ने बताया कि मनोरमा खेडकर ने पुलिस को घर के अंदर घुसने से रोक दिया. वहीं पुलिस को डराने के लिए अपने खूंखार कुत्ते छोड़ दिए थे. इसके बाद ही पुलिस ने पूजा की मां मनोरमा खेडकर पर भी केस दर्ज किया था. उन पर कार्रवाई में बाधा डालने का आरोप है.

Advertisement

खेडकर परिवार विवादों से नया नहीं है. पिछले साल केंद्र सरकार ने पूजा को IAS से बर्खास्त कर दिया था, क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उनका चयन रद्द कर दिया था. उन्हें धोखाधड़ी और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा विकलांगता कोटा का गलत फायदा उठाने का दोषी पाया गया था. इसलिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी.

पिछले साल ही उनकी मां का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें मनोरमा खेडकर जमीन विवाद को लेकर बंदूक लहराते हुए एक किसान को धमकाती नजर आई थीं. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ा गया था.

वीडियो: महाराष्ट्र के पुणे में 19 साल के लड़के का मर्डर, हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या

Advertisement

Advertisement