The Lallantop

NRI उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल का निधन, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Lord Swraj Paul की संपत्ति इस साल 2 बिलियन पाउंड के आसपास थी. वह ‘Sunday Times Rich List’ में नियमित रूप से शामिल होते थे. उन्हें 81वें स्थान पर रखा गया था. 1960 के दशक में वह अपनी छोटी बेटी अंबिका के कैंसर के इलाज के लिए ब्रिटेन चले गए थे.

Advertisement
post-main-image
NRI उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)

‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ में हमेशा से शामिल रहने वाले प्रसिद्ध NRI उद्योगपति (NRI Industrialist) और परोपकारी (Philanthropist) स्वराज पॉल (Swraj Paul) का 94 वर्ष की उम्र में लंदन में निधन हो गया. परिवारिक सूत्रों ने बताया कि पॉल हाल ही में बीमार हुए थे और अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने गुरुवार 21 अगस्त की शाम को अंतिम सांस ली.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वराज पॉल हाउस ऑफ लॉर्ड्स (यूके की संसद का ऊपरी सदन) के सदस्य भी थे. उनका जन्म जालंधर में हुआ था. 1960 के दशक में वह अपनी छोटी बेटी अंबिका के कैंसर के इलाज के लिए ब्रिटेन चले गए थे. लेकिन चार साल की उम्र में उनकी बेटी का निधन हो गया था. इसके बाद उन्होंने अंबिका पॉल फाउंडेशन की स्थापना की, जो बच्चों और युवाओं के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य की फील्ड में लाखों पाउंड दान करता है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, हेमंत बोले- आज मैं शून्य हो गया

स्वराज पॉल ने साल 2022 में अपनी पत्नी अरुणा और 2015 में बेटे अंगद पॉल को खोने के बाद भी परोपकारी कामों में योगदान जारी रखा. फरवरी 2023 में उन्होंने लंदन के ऐतिहासिक इंडियन जिमखाना क्लब में अपनी पत्नी अरुणा की याद में “लेडी अरुणा स्वराज पॉल हॉल” की शुरुआती की. तब लॉर्ड पॉल ने कहा था कि यह हॉल पत्नी को श्रद्धांजलि है. वह उन्हें बहुत याद करते हैं और 65 साल के उनके वैवाहिक जीवन में दोनों के बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ.

स्वराज पॉल की संपत्ति इस साल 2 बिलियन पाउंड के आसपास थी. वह ‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ में नियमित रूप से शामिल होते थे. उन्हें 81वें स्थान पर रखा गया था. उनका व्यवसाय, कैपारो ग्रुप, स्टील और इंजीनियरिंग उद्योग में प्रमुख था और इनका संचालन यूके, नॉर्थ अमेरिका, भारत और मिडल-ईस्ट के अलग-अलग देशों में होता है. उनके बेटे आकाश पॉल कैपारो इंडिया के अध्यक्ष और कैपारो समूह के डायरेक्टर हैं.

Advertisement

वीडियो: रेखा गुप्ता पर हमले के बाद IPS सतीश गोलचा बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, SBK सिंह हटाए गए

Advertisement