The Lallantop

कश्मीर में तैनात सैनिक के घर में लगाया 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का पोस्टर, लिखा- 'उसका सिर चाहिए'

आर्मी जवान के West Bengal स्थित घर पर 'Pakistan Zindabad' का पोस्टर लगाया गया है. इस मामले में हुगली रूरल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. परिवार की सुरक्षा के लिए जवान के घर के बगल में पुलिस पिकेट की भी तैनाती की गई है.

Advertisement
post-main-image
भारतीय सेना के जवान के घर पोस्टर लगाकर धमकी दी गई. (ANI/India Today)
author-image
राजेश साहा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में जहां सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में एक सेना के जवान के घर किसी ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का पोस्टर लगा दिया. कश्मीर में तैनात भारतीय सेना की स्पेशल फोर्स (पैरा कमांडो) के जवान गौरव मुखर्जी के हुगली जिले में मौजूद घर पर एक धमकी भरा पोस्टर चिपकाया गया. इस पोस्टर में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखने के साथ-साथ 'गौरव का सिर' मांगा गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े राजेश साहार की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरव मुखर्जी की तैनाती जम्मू-कश्मीर में है, जबकि उनका परिवार पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में धनियाखाली एरिया के एक गांव में रहता है. शनिवार, 26 अप्रैल की रात को उनके घर की दीवार पर एक हाथ से लिखा हुआ पोस्टर मिला, जिसमें बंगाली भाषा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'गौरव का सिर चाहिए' लिखा था. हालांकि, लिखने में स्पेलिंग गलत थीं.

इसके साथ ही यह भी लिखा गया, “अगर हिंदुओं को बचाया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे और बंगाल को बांग्लादेश बना देंगे.”

Advertisement

परिवार वालों ने तुरंत धनियाखाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली. पड़ोस के CCTV फुटेज खंगालने पर दो स्कूटर पर चार संदिग्ध व्यक्ति देखे गए हैं. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह है या यह किसी लोकल उपद्रवी की हरकत है.

पुलिस ने गौरव के घर के बाहर CCTV कैमरे लगवाए हैं और एक पुलिस पिकेट को भी तैनात किया है. हुगली ग्रामीण पुलिस जिले के सीनियर अधिकारियों ने घर का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

इस घटना पर बोलते हुए एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया,

Advertisement

"हम इस मामले की उच्च प्राथमिकता के साथ जांच कर रहे हैं. घर पर CCTV कैमरा लगवाए गए हैं. घर की बगल में पुलिस पिकेट भी तैनात की गई है. हम घर पर करीब से नजर बनाए हुए हैं."

यह मामला इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि हाल ही में पश्चिम बंगाल के ही झंटू अली शेख नामक आर्मी जवान शहीद हुए थे, जिनकी तैनाती भी कश्मीर के उधमपुर में थी. अब उसी यूनिट में तैनात गौरव मुखर्जी के परिवार को निशाना बनाकर धमकी दी गई है.

वीडियो: पहलगाम हमले के नाम पर हत्या की, अब एनकाउंटर में पकड़े गए

Advertisement