भारतीय सेना को ‘ऑपरेशन सिंदूर' में सफलता मिली. पाकिस्तान और PoK में नौ आंतकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इससे दुनिया भर में मैसेज गया कि भारत किसी भी हाल में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करेगा. ऐसा करने के लिए देश पूरी तरह समर्थ है. ये मैसेज पाकिस्तान को भी मिल गया है. इस बात को पाकिस्तान माने या ना माने लेकिन वहां का एक युवक (pakistani man viral video) अच्छे से समझ गया है.
'इंडियन आर्मी घर में घुसकर मारी', पाकिस्तानी शख्स ने अपनी आर्मी और सरकार का जो धागा खोला है
Pakistan Viral Man: पाकिस्तानी युवक ने अपनी ही आर्मी और सरकार की 'क्लास' लगा दी. कहा कि इंडियन आर्मी ने जो टारगेट सेट किया था, ठीक वहीं मिसाइल गिराया. और पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम एक भी मिसाइल इंटरसेप्ट नहीं कर पाया.

पाकिस्तानी युवक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वो अपने ही देश के डिफेंस सिस्टम की पोल खोल रहा है. युवक कहता है,
इंडिया ने पाकिस्तान के ऊपर 24 मिसाइल हमले किए हैं. हैरानी की बात ये है कि तकरीबन सारे मिसाइल अपने टारगेट के ऊपर जाकर लगे हैं. भारत ने जो टारगेट सेट किया हुआ था इंडिया ने वो टारगेट अचीव किया है. और इससे बढ़ के, हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम एक भी मिसाइल को इंटरसेप्ट (रोक) नहीं कर सका. एक भी मिसाइल को हम रोक नहीं सके. सारे हमले हम रोकने में नाकाम रहे. वो कहते हैं न कि इंडिया ने घुस के मारना था, इंडिया ने वाकई घुस के मारा है.
युवक आगे कहता है,
ये हकीकत है. अब इसको आप ये मत कहें कि आप इंडिया की तारीफ कर रहे हैं, ये कर रहे हैं, वो कर रहे हैं. भाई जो हकीकत है वो है.
वायरल वीडियो में शख्स ने ईरान और इजरायल के डिफेंस सिस्टम का भी उदाहरण दिया. उसने कहा,
आप सुनते आ रहे हैं कि ईरान 200 मिसाइल फायर करता है, 400 मिसाइल फायर करता है, 1000 मिसाइल फायर करता है. और इजराइल के अंदर जाके एक आध ही गिरता है. बाकी सारे के सारे इजराइल इंटरसेप्ट कर लेता है. ऐसा मजबूत डिफेंस सिस्टम है इजराइल का. लेकिन हमारे पास देख लो… हैरानी की बात ये है कि इंडिया ने किसी फौजी ठिकाने को निशाना नहीं बनाया. किसी मिलिट्री कैंप या कैंट के ऊपर या किसी ऐसी संवेदनशील जगह पर अटैक नहीं किया. अगर ऐसा होता तो अब तक तो प्रोग्राम बढ़ चुका होना था. कौन रोक पाता? हम तो रोक ही नहीं सके भाई. एक भी मिसाइल नहीं हम रोक सके.
ये भी पढ़ें: 96 घंटे में पाकिस्तान का खेल खत्म हो जाएगा? तो इसलिए बड़ा युद्ध नहीं चाहेगा PAK
फेक न्यूज फैलाता रहा पाकिस्तान'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान ने कई फेक न्यूज को फैलाने का प्रयास किया. युवक ने उनकी भी पोल खोल दी. उसने कहा,
खूब अफवाह फैलाई जा रही थी. पूरी रात पाकिस्तानी मीडिया लगा हुआ था।. सोशल मीडिया के ऊपर तमाम लोग लगे हुए थे. कह रहे थे कि पाकिस्तान ने इंडिया के जहाज गिरा दिए. वो सारी तस्वीरें मैंने देखी. कोई 8 महीने पुरानी है, कोई 3 साल पुरानी है. कोई कहा रहा कि हमने इंडिया का वो जनरल हेड क्वार्टर गिरा दिया. पता नहीं क्या गिरा दिया है. वो मैंने सर्च किया, वो भी फेक न्यूज फैलाई हुई है. कोई ऐसी न्यूज नहीं है.
युवक ने पाकिस्तानी सेना को कोसते हुए कहा,
आप (पाकिस्तान) एक मिसाइल का भी जवाब नहीं दे सके. अपने मिसाइल ये चलाने कब है? अगला आपके घर में आके आपको ठोक के चला गया. क्यों नहीं कर सके कुछ. क्या इंडिया के पास उसका बहुत ही ज्यादा मजबूत डिफेंस सिस्टम है. आपको डर है कि वो आपके सारे मिसाइल इंटरसेप्ट कर लेगा. या फिर आपको डर है कि अगर आप एक मिसाइल चलाएंगे तो इंडिया छह और चला देगा. किस चीज का डर है?
अब वीडियो देखिए-
युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर को कैसे अंजाम दिया