The Lallantop

'जय हिंद की सेना...', राजनाथ से लेकर लालू यादव तक, Operation Sindoor पर क्या बोले नेता?

इंडिया की तरफ से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी गईं. इस कार्रवाई के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं के बयान सामने आए हैं.

Advertisement
post-main-image
भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. (तस्वीर-X)

भारतीय सेना की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ‘भारत माता की जय’ लिखा है. इस कार्रवाई के बाद रक्षा मंत्री के अलावा कई पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयान सामने आए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया X पर लिखा, "भारत माता की जय."

Advertisement

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इंडियन आर्मी के 'ऑपरेशन सिंदूर' का पोस्टर साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'जय हिंद' लिखा है.

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुई इस एयर स्ट्राइक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "जय हिंद, जय हिंद की सेना."

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने लिखा, “जय हिंद! जय हिंद की सेना!”

पाकिस्तानी सेना को नहीं बल्कि आतंकवाद को निशाना बनाया गया

भारत के रक्षा मंत्रालय ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपने बयान में कहा है,

ये हमले उन जगहों पर किए गए जहां से सीमा पार आतंकी साजिशों की योजना बनाई जाती थी. महत्वपूर्ण बात ये है कि किसी भी पाकिस्तानी सेना के ठिकाने पर हमला नहीं किया गया. जिससे भारत का सोच-समझकर किया गया और भड़काने से बचने वाला रुख साफ दिखाई देता है. ये ऑपरेशन दिखाता है कि भारत आतंक के दोषियों को सजा देने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन बेवजह तनाव नहीं बढ़ाना चाहता. सरकार इस ऑपरेशन को लेकर आज बाद में विस्तृत जानकारी देगी.

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 आम नागरिकों की हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गए थे. 

वीडियो: भारत से जंग? पाकिस्तान की मस्जिद ने PAK आर्मी को दिखाया आईना

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement