The Lallantop

बच्चे बड़े हो गए हैं! Google के इस ईमेल से मां-बाप परेशान टेंशन में हैं

Google ने 13 साल के बच्चे को email भेजकर कहा कि वो अपने अकाउंट से parental control हटा सकता है. इस बात से भड़कीं उनकी मां ने गूगल पर आरोप लगाते हुए पोस्ट किया है. क्या लिखा पोस्ट में?

Advertisement
post-main-image
गूगल ने 13 साल के बच्चे को parental control हटाने का मेल भेजा. (फोटो-इंडिया टुडे)

बच्चे बड़े हो गए हैं. ये कब पता चलता है? जब स्कूल जाते वक़्त रोना बंद कर दें, जब आपको छोड़कर अकेले रहना सीख लें या फिर जब अपनी ज़िंदगी के फैसले खुद लेने लग जाएं? इसका कोई एक जैसा जवाब नहीं है. लेकिन शायद इसका जवाब भी गूगल के पास है. एक वायरल पोस्ट ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है. इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है.   

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गूगल 13 साल से ज़्यादा उम्र के बच्चों को ईमेल के ज़रिए बता रहा है कि अब तुम बड़े हो गए हो (Google sends mail to remove parental control). तुम खुद के लिए फैसले ले सकते हो. चाहो तो अपने गूगल अकाउंट से पैरेंटल कंट्रोल भी हटा सकते हो. सोचिए आपके बच्चे बड़े हो गए हैं, उन्हें क्या करना चाहिए अब गूगल तय करेगा?  

वायरल पोस्ट में क्या दिखा?

अमेरिका में ऑनलाइन सुरक्षा की वक़ालत करने वाली एक महिला ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट किया. मेलिसा मेकी डिजिटल चाइल्डहुड इंस्टिट्यूट (Digital Childhood Institute) की अध्यक्ष हैं. उन्होंने बताया कि उनके 13 साल के बच्चे को गूगल की तरफ से एक ईमेल आया है. उन्होंने पोस्ट में ईमेल का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है. क्या लिखा है मेल में?

Advertisement

हाय माइक, 

तुम्हारा जन्मदिन आ रहा है. अब तुम 13 साल के हो चुके हो. तुम चाहो तो अपना गूगल अकाउंट अपग्रेड कर सकते हो. अपग्रेड करने के लिए तुम्हारे पास दो विकल्प हैं. तुम चाहो तो गूगल सर्विस बढ़वा लो या फिर अपने अकाउंट को पूरी तरह अपना बना लो.    

google allegations
मेलिसा के बेटे को गूगल ने भेजा ईमेल.

मेलिसा ने तंज कसते हुए कहा कि खरबों डॉलर की ये कंपनी अब हर बच्चे को मेल करके ये बता रही है कि, तुम अपने माता-पिता के चंगुल से आज़ाद हो. उन्होंने गूगल पर आरोप लगाते हुए पोस्ट में लिखा,  

Google is asserting authority over boundary that does not belong to them.

 यानी गूगल अपने अपने हाथों में वो शक्तियां ले रहा है जो उसके मर्यादा के बाहर हैं. इससे ऐसा लगता है मानो अभिभावक एक temporary problem हैं जिन्हें कुछ वक़्त बाद आराम से हटाया जा सकता है. ताकि ऑनलाइन प्लेटफार्म का दबदबा बना रहे. मुझे ऑनलाइन सुरक्षा में वक़ालत करते 10 साल बीत गए लेकिन ऐसा दुरुपयोग मैंने कभी नहीं देखा. 

Advertisement
melissa post
लिंक्डइन पर मेलिसा का पोस्ट.

मेलिसा ने लिखा कि ये एंगेजमेंट के लिए है, डाटा के लिए या फिर बच्चों से फायदा निकालने के लिए मुझे नहीं पता. लेकिन ऐसे कंपनी को हमारे बच्चों से दूर रहना चाहिए. 

लोगों ने क्या कहा?

जब बच्चों की सुरक्षा को लेकर बात आई तो इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा फूटा. कुछ लोगों ने बताया कि बीते दिनों उनके बच्चों के अकाउंट पे भी इसी तरह के मेल आएं हैं. सादिया नाम की यूजर ने लिखा,

13 साल की उम्र में, ना गाड़ी चलानी आती है, न वोट कर सकते हैं, न खुद से फैसले लेते हैं. ये किसने तय कर दिया कि बच्चे बिना मां-बाप के इंटरनेट की मायावी दुनिया में खुद को संभाल लेंगे?

user comment
लिंक्डइन पर यूजर का कमेंट.

सारा नाम की यूजर ने लिखा,

मेरी बेटी को भी कुछ दिन पहले यही ईमेल आया. ऐसे में मैंने अपनी बेटी को समझाया कि पैरेंटल कंट्रोल क्यों ज़रूरी है. मैंने भी बिलकुल ऐसा ही महसूस किया था जैसा आप कर रही हैं. 

इंटरनेट पर कई यूजर ने नाराज़गी जताई है. कुछ ने लिखा कि ये गूगल की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है तो किसी ने कहा कि ऐसी दुनिया हो गई है जहां आप इन सब चीज़ों ने बिलकुल नहीं बच सकते. इस पोस्ट ने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और मां-बाप की चिंता भी बढ़ा दी है. आप क्या सोचते हैं? कमेंट सेक्शन में बताएं.

वीडियो: खर्चा पानी: गूगल के साथ अडानी बना रहे AI डेटा सेंटर, चीन को क्या दिक्कत हो गई?

Advertisement