बिहार के एक छोटे से गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. जहां एक साल के बच्चे ने कथित तौर पर एक कोबरा सांप को काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई (One year old bites cobra to death in Bihar). सांप को काटने के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
बिहार में एक साल का बच्चा कोबरा चबा गया, मौत हो गई, सांप की!
बच्चे की दादी मातेश्वरी ने बताया कि घटना के वक्त उसकी मां लकड़ी तोड़ रही थी. तभी घर में सांप दिखाई दिया. लेकिन बच्चे ने डरने के बजाय सांप को पकड़ कर बुरी तरह काट लिया. मातेश्वरी ने पुष्टि की कि पोते की उम्र महज एक साल है.

वहीं आजतक से जुड़े अभिषेक पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की दादी मातेश्वरी ने बताया कि घटना के वक्त उसकी मां लकड़ी तोड़ रही थी. तभी घर में सांप दिखाई दिया. लेकिन बच्चे ने डरने के बजाय सांप को पकड़ कर बुरी तरह काट लिया. मातेश्वरी ने पुष्टि की कि पोते की उम्र महज एक साल है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ये विचित्र घटना पश्चिम चंपारण जिले की है. सांप को काटने के बाद बच्चे के परिवार के सदस्य उसे बेतिया शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज लेकर आए. अस्पताल के अधीक्षक दुवकांत मिश्रा के अनुसार,
"लड़के गोविंद कुमार को कल उसके गांव के नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से यहां रेफर किया गया था. जहां जीवित सांप को चबाने के बाद वो बेहोश हो गया था. जिसके बाद परिवार के सदस्य उसे यहां ले गए."
मिश्रा ने आगे बताया,
"परिवार के सदस्यों का दावा है कि बच्चे ने मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव में उनके घर पर एक सांप को पकड़ लिया था. सबसे पहले उसकी दादी ने उसे सांप के साथ देखा. और जब तक वो कुछ कर पातीं, तब तक बच्चे ने सांप को काट लिया था. कोबरा जमीन पर मरा पड़ा था और बच्चा भी बेहोश हो गया था."
इसके बाद परिजन आनन-फानन में पहले उसके पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. लेकिन उसे वहां से बेतिया के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था. दुवकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे पर डॉक्टरों द्वारा नजर रखी जा रही है. अगर बच्चे में किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसका इलाज शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
बता देें कि बारिश के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में सांपों का घरों के आसपास होना आम है, और ऐसी घटनाएं खतरनाक हो सकती हैं. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि बच्चों को अकेला न छोड़ा जाए और सांपों से निपटने के लिए उचित उपाय किए जाएं. ये कहानी न केवल आश्चर्यजनक है, बल्कि ये सतर्कता का भी संदेश देती है.
वीडियो: स्कूटी की सीट के नीचे कोबरा सांप देखकर महिला हुई हैरान