The Lallantop

कौन हैं नूपुर बोरा जिन पर घूस लेकर 'हिंदुओं की जमीन' बेचने का आरोप है?

CM Himanta Biswa Sarma ने पुष्टि की कि बारपेटा में अपने कार्यकाल के दौरान Nupur Bora कथित तौर पर हिंदुओं की जमीन संदिग्ध व्यक्तियों को ट्रांसफर करने को लेकर जांच के घेरे में थीं.

Advertisement
post-main-image
नूपुर बोरा (बाएं) को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया. (Facebook)
author-image
सारस्वत कश्यप

असम में एक महिला सिविल अफसर नूपुर बोरा को भारी मात्रा में कैश और गोल्ड मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया है. नूपुर बोरा असम सिविल सेवा (ACS) की अफसर हैं और अभी गोरोइमारी, कामरूप की सर्कल ऑफिसर के पद पर तैनात थीं. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के स्पेशल विजिलेंस सेल ने सोमवार, 15 सितंबर को कई जगहों पर छापेमारी की थी. इंडिया टुडे से जुड़े सारस्वत कश्यप की रिपोर्ट के मुताबिक, छापेमारी में गुवाहाटी में मौजूद उनके घर से 92 लाख रुपये कैश और करीब 1 करोड़ रुपये का सोना-जेवर मिला. इसके अलावा, बारपेटा के किराए के घर से भी 10 लाख रुपये कैश बरामद किया गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने नूपुर बोरा की गिरफ्तारी पर सख्त टिप्पणी की है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, मुख्यमंत्री सरमा ने कहा,

“उन्होंने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से 400 गुना ज्यादा संपत्ति बनाई थी. हमारा मानना ​​है कि सिर्फ निलंबन या नौकरी से बर्खास्तगी ही काफी नहीं होगा. हमें कानूनी प्रक्रिया के जरिये दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी.”

Advertisement

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने पुष्टि की कि बारपेटा में अपने कार्यकाल के दौरान नूपुर बोरा कथित तौर पर हिंदुओं की जमीन संदिग्ध व्यक्तियों को ट्रांसफर करने को लेकर जांच के घेरे में थीं. मुख्यमंत्री ने कहा,

“हम कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. रेवेन्यू सर्कल ऑफिस में, खासकर अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में भ्रष्टाचार एक गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है.”

छह महीने की निगरानी के बाद नूपुर बोरा के खिलाफ ये कार्रवाई हुई. आरोप है कि बोरा ने बारपेटा में तैनाती के दौरान हिंदू समुदाय की जमीनें 'संदिग्ध लोगों' को बेचने में मदद की और इसके बदले घूस ली.

Advertisement

विजिलेंस टीम ने बारपेटा राजस्व दफ्तर में लाल मंडल सुरजीत डेका के घर पर भी छापेमारी की. आरोप है कि वो बोरा का बेहद करीबी है और वहां अपनी पोस्टिंग बोरा ने डेका के साथ मिलकर कई जमीन संपत्तियों पर कब्जा जमाया.

जांच अधिकारियों ने यह भी बताया कि नूपुर बोरा के साथ लाट मंडल सुरजीत डेका नाम के एक कर्मचारी की भी मिलीभगत थी. वो बारपेटा के राजस्व दफ्तर में काम करता है और बोरा का करीबी माना जा रहा है.

विजिलेंस टीम ने बारपेटा रेवेन्यू सर्किल ऑफिस में लाट मंडल और बोरा के कथित करीबी सहयोगी सुरजीत डेका के घर पर भी छापा मारा. टीम को शक है कि दोनों ने वहां बोरा की तैनाती के दौरान कई जमीनी संपत्तियां बनाई थीं.

कौन हैं नूपुर बोरा?

31 मार्च, 1989 को जन्मीं नूपुर बोरा असम के गोलाघाट जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने गुवाहाटी विश्वविद्यालय से BA की डिग्री हासिल करने से पहले कॉटन कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई की थी. 2019 में सिविल सर्विस जॉइन करने से पहले बोरा डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DIET) में लेक्चरर के तौर पर काम करती थी.

वीडियो: बीजेपी नेता का नाबालिग संग अश्लील वीडियो वायरल, पकड़ा गया झूठ

Advertisement