श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए ब्लास्ट में (Kashmir Nowgam Blast) अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस हादसे के पीछे किसी भी आतंकी साजिश होने से इनकार कर किया है. पुलिस ने इसे एक ‘बुरा’ हादसा बताया. यह धमाका उस वक्त हुआ, जब फोरेंसिक टीमें फरीदाबाद से लाए गए एक्सप्लोसिव मैटेरियल का सैंपल ले रही थीं.
नौगाम थाने में इतना बड़ा ब्लास्ट कैसे हुआ? जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने एक-एक बात बताई
Jammu Kashmir के डीजीपी नलिन प्रभात ने बताया कि Faridabad से जब्त किए गए एक्सप्लोसिव की सैंपलिंग की प्रक्रिया दो दिन से चल रही थी. इसी दौरान, 14 नवंबर की देर रात यह ब्लास्ट हुआ.
_(1).webp?width=360)

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार, 14 नवंबर देर रात एक बड़ा धमाका हुआ. इस ब्लास्ट में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 32 लोग घायल हुए. जम्मू कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया कि इस घटना में किसी भी बाहरी हस्तक्षेप या आतंकी साजिश का एंगल नहीं है.
डीजीपी प्रभात ने कहा कि फरीदाबाद से जब्त किए गए एक्सप्लोसिव की सैंपलिंग की प्रक्रिया दो दिन से चल रही थी. इसी दौरान, 14 नवंबर की देर रात करीब 11:20 बजे यह घटना हुई. गृह मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर इस घटना की जानकारी दी है और धमाके को सिर्फ एक हादसा बताया. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह एक्सप्लोसिव इतना संवेदनशील होता है कि थोड़ी-सी गर्मी, हलचल या किसी केमिकल के छूने से भी विस्फोट हो सकता है.
फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले में, जो 360 किलो एक्सप्लोसिव (अमोनियम नाइट्रेट) बरामद हुआ था, उसका ज्यादातर हिस्सा इसी पुलिस स्टेशन में रखा गया था. यहां इस केस की पहली FIR दर्ज हुई थी. बरामद किए गए कुछ केमिकल को पुलिस ने फोरेंसिक लैब में भेज दिया है, लेकिन ज्यादातर केमिकल थाने में ही रह गए थे. धमाके की तीव्रता का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि घटनास्थल से 300 फीट दूर तक मानव अंग मिले हैं.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में कैसे हुआ ब्लास्ट? 9 लोगों की मौत
इस हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन FSL टीम के सदस्य, दो क्राइम विंग के सदस्य, 2 राजस्व अधिकारी और टीम के साथ मौजूद एक दर्जी शामिल है. इसके अलावा 27 पुलिसकर्मी, 2 राजस्व अधिकारी और 3 नागरिक घायल हुए हैं. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
वीडियो: राहुल गांधी की भांजी मिराया वाड्रा वाले वीडियो पर घटियापन, दिल्ली ब्लास्ट पर क्या कहा?

















.webp)
.webp)



