The Lallantop

डेटिंग ऐप पर मुलाकात हुई, महिला ने कहा इन्वेस्ट करो, पैसे कमाओ, शख्स ने 6.52 करोड़ लगा दिए, फिर...

UP Businessman Cyber Fraud: दलजीत ने 3.2 लाख रुपये निवेश किए और 24,000 रुपये का लाभ कमाया. मुनाफे के बाद अनीता ने और पैसे लगाने को कहा. धीरे-धीरे उन्होंने 6.52 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर दिए, पता है फिर क्या हुआ?

Advertisement
post-main-image
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
भूपेंद्र चौधरी

उत्तर प्रदेश (UP) के नोएडा में एक कारोबारी के साथ 6.5 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने एक महिला पर इस ठगी में शामिल होने का आरोप लगाया है. एक ऑनलाइन डेटिंग साइट पर दोनों की दोस्ती हुई थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पीड़ित नोएडा सेक्टर 76 के रहने वाले दलजीत सिंह हैं. वो एक दिल्ली बेस्ड कंपनी के मालिक हैं. उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, सेक्टर 36 में इस मामले को दर्ज कराया है. शिकायत के अनुसार, दिसंबर 2024 में एक डेटिंग साइट के जरिए दलजीत की जान-पहचान अनीता चौहान नाम की एक महिला से हुई थी. अनीता ने दलजीत को ऑनलाइन ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने को कहा. बकौल दलजीत, महिला ने कहा कि बिना अनुभव के भी इसमें बड़ा मुनाफा होता है.

पहली बार में मुनाफा हुआ

शुरुआत में, दलजीत ने 3.2 लाख रुपये निवेश किए और 24,000 रुपये का लाभ कमाया. उन्होंने कहा कि मुनाफे के बाद अनीता ने और पैसे लगाने को कहा. धीरे-धीरे उन्होंने 6.52 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर दिए. इसमें एक बड़ा हिस्सा लोन लेकर जमा किया गया था. 

Advertisement

कुछ समय बाद दिलजीत ने पैसे निकालने का प्रयास किया. इसके बाद ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म SpreadMKT और Sprecdex.cc ने अलग-अलग शर्तें रख दीं. पहले कहा कि 30 प्रतिशत सुरक्षा शुल्क देना पड़ेगा. फिर बाद में कहा कि 61 लाख रुपये का एक्सचेंज सेवा शुल्क लगेगा. दलजीत को संदेह हुआ. उन्होंने जानकारियां जुटानी शुरू कर दीं. उन्हें पता चला कि उनके जैसे कई और लोग भी हैं, जिनके साथ इसी तरह से ठगी हुई है. इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.

ये भी पढ़ें: नोएडा में साइबर ठगों का बड़ा कांड, पूरे परिवार को डिजिटल अरेस्ट कर लूटे 1.10 करोड़ रुपये

उन्होंने पैसों के लेनदेन के दस्तावेजों के साथ-साथ अनीता चौहान से जुड़ी जानकारियां भी पुलिस को सौंप दी हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि उन्हें अपनी और अपनी मां की सुरक्षा को लेकर चिंता है. क्योंकि उनके बैंक खाते की जानकारी गलत हाथों में पहुंच गई है. उन्होंने साइबर पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने अपनी जांच शुरू कर दी है. संबंधित वेबसाइट्स और बैंक खातों को ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement

वीडियो: नोएडा के 78 साल के बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 3 करोड़ की साइबर ठगी, फर्जी अधिकारी बनकर डराया

Advertisement