The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • noida family digital arrest cyber fraud one crore rupees fir register

नोएडा में साइबर ठगों का बड़ा कांड, पूरे परिवार को डिजिटल अरेस्ट कर लूटे 1.10 करोड़ रुपये

पीड़ित परिवार नोएडा के सेक्टर-19 में रहता है. पुलिस के अनुसार बीती 1 फरवरी को चंद्रभान के नंबर पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का अधिकारी बताया. उसने चंद्रभान को उनका सिम कार्ड ब्लॉक करने की धमकी दी.

Advertisement
noida family digital arrest cyber fraud 1 crore fir register
साइबर ठगों ने एक परिवार को पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा. (सांकेतिक तस्वीर-AI)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
11 फ़रवरी 2025 (Published: 10:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के नोएडा में साइबर ठगों ने एक परिवार को पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा. इस दौरान अपराधियों ने पीड़ितों से 1 करोड़ 10 लाख रुपये ठग लिए. आरोपियों ने खुद को CBI अधिकारी बताया और पीड़ित परिवार को ‘ऑनलाइन कोर्ट’ के नाम पर फंसाया. परिवार इतना डर गया कि बैंक और FD के पैसे ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित परिवार के पिता का नाम चंद्रभान पालीवाल है. ये लोग नोएडा के सेक्टर-19 में रहते हैं. पुलिस के अनुसार बीती 1 फरवरी को चंद्रभान के नंबर पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का अधिकारी बताया. उसने चंद्रभान को उनका सिम कार्ड ब्लॉक करने की धमकी दी.

पुलिस के मुताबिक ठगों ने पीड़ित से कहा कि मुंबई की साइबर क्राइम ब्रांच में उनके खिलाफ FIR दर्ज है. कुछ देर बाद एक और कॉल आई. इसमें ठगों ने खुद को IPS अधिकारी बताया और पुलिस की वर्दी में वीडियो कॉल किया. चंद्रभान पालीवाल ने पुलिस को बताया कि फोन पर फर्जी अधिकारियों ने उन पर मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान उन्हें बताया गया कि 24 अलग-अलग थानों में उनके खिलाफ FIR दर्ज हैं.

इसके बाद पीड़ित की पत्नी और बेटी के फोन पर भी वीडियो कॉल आई. इस के दौरान फर्जी अधिकारियों ने उन्हें डिजिटली गिरफ्तार करने की बात कही. ठगों ने पीड़ितों को लगातार धमकियां दीं और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'बादल इम्पोर्टेंट है' सोचकर इंडिगो फ्लाइट की विंडो सीट बुक की, प्लेन में गया तो वहां खिड़की ही नहीं थी

न्यूज एजेंसी से बातचीत में पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) प्रीति यादव ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ठगों ने पीड़ित को पांच दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा. और इस दौरान 1 करोड़ 10 लाख रुपये ठग लिए. उन्होंने कहा कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. और जांच जारी है.

वीडियो: मुंबई में महिला का डिजिटल अरेस्ट, बॉडी वेरिफिकेशन के नाम पर होटल के कमरे में कपड़े उतरवाए

Advertisement