The Lallantop

निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट वाले बयान से BJP ने किया किनारा, ओवैसी समेत विपक्ष भी हुआ हमलावर

Nishikant Dubey's statement: उन्होंने अपने बयान में कहा था कि Supreme Court देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए जिम्मेदार है. Congress और AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi समते विपक्षी दलों ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की. वहीं, BJP ने भी निशिकांत दुबे के बयान से किनारा कर लिया है.

Advertisement
post-main-image
BJP ने निशिकांत दुबे के बयान से किनारा कर लिया है (फोटो; आजतक)

BJP सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर दिए गए बयान के बाद सियासी घमासान मच गया है (Nishikant Dubey's Statement). उन्होंने अपने बयान में कहा था कि “सुप्रीम कोर्ट देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए जिम्मेदार है.” विपक्षी दलों ने उनके बयान को लेकर कड़ी आलोचना की. वहीं, BJP ने निशिकांत दुबे के बयान से किनारा कर लिया है. पार्टी ने कहा कि निशिकांत दुबे के बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
जेपी नड्डा ने दी सफाई

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि BJP सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा का न्यायपालिका और देश के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. आगे उन्होंने लिखा,

"यह इनका व्यक्तिगत बयान है, लेकिन भाजपा ऐसे बयानों से न तो कोई इत्तेफाक रखती है और न ही कभी भी ऐसे बयानों का समर्थन करती है. भाजपा इन बयान को सिरे से खारिज करती है. भारतीय जनता पार्टी ने सदैव ही न्यायपालिका का सम्मान किया है, उनके आदेशों और सुझावों को सहर्ष स्वीकार किया है क्योंकि एक पार्टी के नाते हमारा मानना है कि सर्वोच्च न्यायालय सहित देश की सभी अदालतें हमारे लोकतंत्र का अभिन्न अंग हैं तथा संविधान के संरक्षण का मजबूत आधारस्तंभ हैं. मैंने इन दोनों को और सभी को ऐसे बयान ना देने के लिए निर्देशित किया है."

Advertisement

वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष ने निशिकांत दुबे के बयान की आलोचना करते हुए BJP पर न्यायपालिका को कमजोर करने का आरोप लगाया.

विपक्ष ने लगाए आरोप

कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने सरकार पर सुप्रीम कोर्ट को कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा,

"संवैधानिक पदों पर बैठे लोग, मंत्री और BJP के सांसद सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बोल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कि कानून बनाते समय संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ नहीं जाना चाहिए. अगर कोई कानून संविधान के खिलाफ है, तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.”

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'देश में धार्मिक युद्ध के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार...', BJP सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान

वहीं, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर जमकर सुनाया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 

“आप लोग (BJP) ट्यूबलाइट हैं. इस तरह से अदालत को धमकी दे रहे हैं... क्या आप जानते हैं कि (अनुच्छेद) 142 (संविधान का) क्या है? इसे BR आंबेडकर ने बनाया था... भाजपा धोखाधड़ी कर रही है और धार्मिक युद्ध की धमकी दे रही है. आप लोग सत्ता में हैं और आप इतने कट्टरपंथी हो गए हैं कि आप अदालत को धार्मिक युद्ध की धमकी दे रहे हैं.”

बता दें कि 18 अप्रैल को न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट पर देश में 'धार्मिक युद्ध भड़काने' का आरोप लगाया था. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर सुप्रीम कोर्ट को ही कानून बनाना हैं तो संसद भवन को बंद कर देना चाहिए.

वीडियो: संसद में महुआ मोइत्रा ने ऐसा क्या सुना दिया कि निशिकांत दुबे अपनी सीट से खड़े हो गए

Advertisement