‘हाथ आया पर मुंह न लगा’, ये बात दूल्हे राजा के साथ होने ही वाली थी कि दुल्हन की चौकस निगाहों ने बचा लिया. शादी का रसगुल्ला (क्योंकि लड्डू नहीं था) मुंह में आते-आते ‘बेवफा’ हो गया. मुआ ऐन वक्त पर चम्मच से फिसल कर निकल भागा. नीचे की ओर. जैसे दूल्हे के मुंह में जाना मंजूर नहीं. जमीन पर पड़ने ही वाला था कि दुल्हन ने कैच लपक लिया. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
दूल्हे के मुंह में जाते-जाते गिरा रसगुल्ला, दुल्हन ने लपक कर इंटरनेट लूट लिया!
चम्मच दूल्हे राजा की तरफ बढ़ाया ही था कि फोटू प्रेम में आंखें कैमरा की तरफ मुड़ गईं. और नजर हटी तो 'दुर्घटना' घटी. दूल्हे का मुंह खुला भी न था कि रसगुल्ला गुल! लेकिन पति के हक की मिठाई को दुल्हन जमीन पर गिरने से पहले ही लपक लेती है.
.webp?width=360)

वीडियो देखकर लगता है दुल्हन मायके से विदा होकर ससुराल आ चुकी थी. गृह प्रवेश की रस्म होने को थी. स्वागत की तैयारी पूरी थी. एक महिला, शायद दूल्हे की मां, प्लेट में तीन मोटे-मोटे रसगुल्ले धर कर ले आईं. उन्होंने बीच वाले रसगुल्ले को चुना. आधा नहीं, पूरा! चम्मच दूल्हे राजा की तरफ बढ़ाया ही था कि फोटू प्रेम में आंखें कैमरा की तरफ मुड़ गईं. और नजर हटी तो 'दुर्घटना' घटी. दूल्हे का मुंह खुला भी न था और पलक झपकते ही रसगुल्ला गुल! लेकिन पति के हक की मिठाई को दुल्हन जमीन पर गिरने से पहले ही लपक लेती है.
बस वीडियो में इतना ही है. इसके बाद तो कॉमेंट्स की बौछार है. वीडियो को last24hrofindia नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया.
आंखों में स्वाभाविक झिझक लिए दुल्हन की ये फुर्ती लोगों को बहुत पसंद आई.
यह भी पढ़ें: RTO चाचा के घर से चुराया 5 करोड़ का सोना, फिर बॉयफ्रेंड संग खरीदी 25 लाख की कार, पकड़ी गई भतीजी
सुमिन आनंद नाम के यूजर ने लिखा, “दीदी की नजर रसगुल्ले पर ही थी. गिरते ही लपक लिया.” सचिन कश्यप ने लिखा, “इसे 'बको ध्यानं' कहते हैं.”
वहीं, आशीष नाम के शख्स को लगा कि रसगुल्ला देखकर उसके मुंह में पहले ही पानी आ गया था.
आपका इस वीडियो पर क्या कहना है हमें कॉमेंट करके बताएं.
वीडियो: Patna Rape Case : फिजिक्स वाला की टीचर ने छात्रा के बारे में क्या बताया?











.webp?width=275)


.webp?width=275)
.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)



.webp?width=120)
