The Lallantop

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहुंचेगा पहला भारतीय, पता है शुभांशु शुक्ला वहां क्या करेंगे?

Group Caption Shubhanshu Shukla, भारतीय वायुसेना (IAF) के अनुभवी पायलट हैं. वो स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर ‘मिशन पायलट’ के रूप में काम करेंगे. वो अंतरिक्ष में क्या-क्या करेंगे, इसे लेकर भी जानकारी सामने आई है.

Advertisement
post-main-image
शुभांशु शुक्ला, Ax-4 मिशन के तहत ISS की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री होंगे. (तस्वीर: NASA)

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Group Caption Shubhanshu Shukla), अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले हैं. शुक्ला एक्सिओम मिशन 4 (Ax-4, Axiom Mission 4) के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री होंगे. ये मिशन ISS के लिए एक प्राइवेट स्पेस फ्लाइट से जुड़ा है. इसका संचालन ‘एक्सिओम स्पेस’ कर रही है. इस मिशन में एलन मस्क की कंपनी SpaceX के ‘क्रू ड्रैगन’ स्पेसक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement

इसके तहत वो मई 2025 में, नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरेेंगे. ये मिशन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की भागीदारी में एक महत्वपूर्ण कदम है. 

'मिशन पायलट' के रूप में काम करेंगे शुभांशु

Ax-4 के लिए, पिछले साल दिसंबर महीने में शुभांशु ने ट्रेनिंग के शुरुआती चरण को पूरा कर लिया था. इस कड़ी में एक और भारतीय का नाम है. प्रशांत बालकृष्णन नायर की ट्रेनिंग ‘बैकअप-ग्रुप कैप्टन’ के तौर पर हुई है. शुभांशु भारतीय वायुसेना (IAF) के अनुभवी पायलट हैं. वो स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर ‘मिशन पायलट’ के रूप में काम करेंगे. 

Advertisement

इस मिशन का नेतृत्व नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी 'व्हिटसन' करेंगी. पोलैंड के ‘सावोज उजनांस्की-विस्नीवस्की’ और हंगरी के ‘टिबोर कापू’ उनके मिशन एक्सपर्ट होंगे. कुल 14 दिनों के इस मिशन में वैज्ञानिक प्रयोग के साथ, माइक्रोग्रैविटी, एजुकेशनल आउटरीज और कमर्शियल गतिविधियां होनी हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं शुभांशु शुक्ला जो अंतरिक्ष में पायलट के तौर पर जाने वाले हैं!

Advertisement
अंतरिक्ष में योग की मुद्राएं दिखाएंगे शुक्ला

शुक्ला की योजना है कि वो अंतरिक्ष में भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए वो वहां विभिन्न क्षेत्रों से कलाकृतियां लेकर जाएंगे और योग मुद्राओं का प्रदर्शन करेंगे. अपनी इस यात्रा के बारे में वो कहते हैं,

अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले एक व्यक्ति के रूप में भी, ये 1.4 अरब लोगों की यात्रा है.

शुभांशु शुक्ला भारत के गगनयान मिशन का भी हिस्सा हैं. राकेश शर्मा, 1984 में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बने थे.

वीडियो: दुनियादारी: सुनीता विलियम्स ने स्पेस में 9 महीने कैसे काटे? उनकी वापसी कैसे हुई?

Advertisement