महाराष्ट्र में ‘भाषा विवाद’ का हिंसक रूप थमता नजर नहीं आ रहा है. मराठी में बात न करने पर प्रदेश के नांदेड़ में एक और शख्स को मनसे कार्यकर्ताओं ने पीट दिया. वो यहीं नहीं रुके. कान पकड़कर शख्स को मराठी लोगों और राज ठाकरे से भी माफी मांगने को कहा. इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. व्यक्ति पर आरोप है कि वह बस स्टेशन के शौचालय का इस्तेमाल करने पर महिलाओं से पैसे ले रहा था, जबकि वो फ्री है.
'नहीं बोलूंगा मराठी', फिर हिंसा पर उतरे राज ठाकरे के कार्यकर्ता, शौचालय वाले को पीटा
महाराष्ट्र के नांदेड में शौचालय पर काम करने वाले एक व्यक्ति की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. 'मराठी में न बोलने पर' मनसे कार्यकर्ताओं ने शख्स को जमकर पीटा और उससे जबरन माफी भी मंगवाई.

सबसे पहले नांदेड के बस स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति सार्वजनिक शौचालय के कर्मचारी से भिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. उसका आरोप है कि महिलाओं से शौचालय के इस्तेमाल के लिए 5 रुपये लिए जा रहे हैं. वह वीडियो बनाना शुरू करता है और कर्मचारी से उसका नाम पूछता है. कर्मचारी इस पर जवाब देता है, ‘तू क्या साहब है क्या? कुछ नहीं नाम है.’
इस पर दोनों में बहस आगे बढ़ जाती है. वीडियो बनाने वाला व्यक्ति शौचालय कर्मचारी से मराठी में बात करने के लिए कहता है. इस पर वह जवाब देता है-
नहीं बोला तो क्या कर लेगा तू. चलो. जाओ.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद एक और वीडियो सामने आता है, जिसमें वही वीडियो बनाने वाला शख्स है. वह नांदेड बस स्टॉप के टिकट काउंटर पर जाता है और कर्मचारियों से पूछता है कि क्या महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल फ्री है? जब कर्मचारी ‘हां’ कहते हैं तो वह आदमी कहता है,
ये वीडियो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के लोगों को दिखाऊंगा. टॉयलेट फ्री है या नहीं? उसे मराठी में बात करनी चाहिए या नहीं? यह बात उस आदमी (शौचालय कर्मचारी) को कल पता चल जाएगी. वह महिलाओं से 5 रुपये ले रहा है.
यहां तक तो सब ठीक था. अब मामले में एंट्री होती है महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना की.
शौचालय कर्मचारी का वीडियो सामने आने के अगले दिन मनसे के स्टूडेंट विंग के कुछ लोगों ने उसे घेर लिया. उन्होंने उसे खूब पीटा और मराठी न बोलने पर कान पकड़कर माफी मंगवाई. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर है. वीडियो में मनसे का एक कार्यकर्ता कर्मचारी के चेहरे पर मुक्का मारता दिखाई देता है. वहां मौजूद लोग बीच-बचाव की कोशिश करते हैं, लेकिन वे लोग कर्मचारी को थप्पड़ मारने लगते हैं और पूछते हैं,
तुम महिलाओं को गाली दे रहे हो? मराठी में बात करोगे या नहीं? तुम्हें मराठी आती है?
उनमें से एक आदमी कहता है,
तुम्हें मराठी नहीं आती? अगर तुमने कहा होता कि तुम्हें मराठी नहीं आती और तुम सीख रहे हो तो क्या हम यहां आते?
शौचालय का कर्मचारी उस व्यक्ति के पैरों में गिरकर माफी मांगता है.
इस घटना का तीसरा वीडियो भी है. इसमें मनसे के निशान और नाम वाला स्कार्फ पहने कुछ लोग दिखते हैं. ये वही लोग हैं, जिन्होंने कर्मचारी से मारपीट की थी. अब ये लोग कर्मचारी का कान पकड़कर मराठी में उससे बुलवाते हैं,
मैं मराठी लोगों और राज ठाकरे से माफी मांगता हूं. मैं ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगा.
इसके बाद शौचालय के कर्मचारी से कहते हैं, ‘तुम मराठी सीखोगे. ठीक! जल्दी सीखो.’
इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़े कुंवरचंद मंडले की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना का शहर प्रमुख शुभम पाटिल एक वीडियो जारी कर कहता है कि शौचालय कर्मचारी को एक ‘मराठी मानुष’ ने मराठी में बोलने को कहा था. इस पर उसकी भाषा थी कि ‘जा नहीं बोलता. तेरे से जो होता हो कर ले.’ इसके बाद वो लोग मौके पर पहुंचे और उससे माफी मंगवाई. उन्होंने धमकी भी दी कि नांदेड़ में अगर कोई ऐसी ‘हरकत’ करेगा तो वो उसे ‘मनसे स्टाइल’ में जवाब देंगे.
वीडियो: मुंबई ब्लास्ट के आरोपी हाईकोर्ट से बरी होने पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?