The Lallantop

टीचर के घर के ऊपर से निकला विमान, फिर आसमान से ऐसी चीज गिरी घर ही ध्वस्त हो गया

25 अप्रैल की सुबह पिछोर में ठाकुर बाबा कॉलोनी के रहने वाले टीचर मनोज सागर के घर पर ‘आसमान’ से कोई भारी चीज गिरी. अब ये वस्तु जो भी थी, लेकिन इससे शख्स के घर की छत और आगे के दो कमरे पूरी तरह ढह गए.

Advertisement
post-main-image
शिक्षक के घर पर आसमान से गिरी चीज, घर हुआ ध्वस्त. (फोटो-इंडिया टुडे)

मध्यप्रदेश स्थित शिवपुरी के पिछोर इलाके में कथित तौर पर आसमान से कोई भारी चीज गिरने की वजह से एक टीचर का घर ध्वस्त हो गया (Shivpuri Mysterious object fell on house). घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है जिसमें घर के आगे का हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने दावा किया कि जब ये घटना हुई तब एक ‘विमान’ टीचर के घर के ऊपर से गुजरा था. उन्होंने आशंका जताई कि शायद प्लेन से ही कोई भारी चीज घर पर गिरी. गनीमत रही हादसे में किसी की जान नहीं गई. शिक्षक की पत्नी को थोड़ी चोट आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो कमरे पूरी तरह हुए ध्वस्त 

इंडिया टुडे के रिपोर्टर प्रमोद भार्गव के मुताबिक, 25 अप्रैल की सुबह पिछोर में ठाकुर बाबा कॉलोनी के रहने वाले टीचर मनोज सागर के घर पर ‘आसमान’ से कोई भारी चीज गिरी. अब ये वस्तु जो भी थी, लेकिन इससे शख्स के घर की छत और आगे के दो कमरे पूरी तरह ढह गए. वीडियो में बिखरे मकान की ईंटें देखी जा सकती हैं. भारी चीज के गिरने से घर के दरवाजे दीवार से अलग हो गए. बाहर खड़ी कार भी डैमेज हो गई. वीडियो में आगे ‘मलबा’ (कुछ सामान) भी दिखाई दे रहा है, जिसे विमान से जोड़ा जा रहा है.

Advertisement

हादसे को लेकर टीचर मनोज सागर का कहना है,

“मैं और मेरे दो बच्चे खाना खा रहे थे. मेरी पत्नी खाना बना रही थी. इस बीच हमने अपने बच्चे को कहा कि हमारा सामान कार में रख दो. इतने में हमारे घर पर कुछ गिर गया. इससे हमारा घर ध्वस्त हो गया. हमें ऊपर से फ्लाइट गुजरने जैसी आवाज आई थी. हमें डर लगा कि कोई अनहोनी न हो गई हो फिर हमने बाहर आकर देखा तो सब ठीक था. लेकिन मेरी वाइफ को थोड़ी चोट लगी है और कार डैमेज हो गई है.”

वहीं पिछोर के SDOP प्रशांत शर्मा ने बताया,

Advertisement

"आसमान से शिक्षक के घर पर कोई पार्टिकल गिरा है, इससे उनके मकान के आगे के दो कमरे ध्वस्त हो गए हैं. हम घटना की जांच कर रहे हैं और ग्वालियर एयरबेस से भी संपर्क कर रहे हैं. उनकी टीम आती है, तो वो आगे कुछ बता पाएगी."

रिपोर्ट के मुताबिक जिस इलाके में शिक्षक का घर है उसके पास ग्वालियर वायुसेना का लॉन्चर पैड है. जाहिर है यहां से हवाई जहाज अक्सर गुजरते रहते हैं. अब पुलिस इसलिए ही ग्वालियर एयरबेस के संपर्क में है ताकि वो इस घटना की जांच में थोड़ी मदद कर सके.

वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शैलेश कलाथिया की पत्नी ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, क्या कहा?

Advertisement