The Lallantop

बेल्जियम में गिरफ्तार हुआ भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी

हीरा कारोबारी और लोन फ्रॉड केस का आरोपी मेहुल चौकसी (Mehul Choksi Arrested In Belgium) बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है. ईडी और सीबीआई के अनुरोध पर बेल्जियम पुलिस ने ये गिरफ्तारी की है. 2018 में चोकसी भारत छोड़कर भाग गया था. उसके खिलाफ मुंबई की अदालत ने दो वारंट जारी किए हैं.

Advertisement
post-main-image
मेहुल चोकसी को बेल्जियम में किया गया गिरफ्तार (Photo: India Today)

पंजाब नेशनल बैंक लोन फ्रॉड केस (PNB Loan Fraud Case) के आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Mehul Choksi Arrested in Belgium). इंडिया टुडे से जुड़े रिपोर्टर अरविंद ओझा के इनपुट के मुताबिक, यह गिरफ्तारी 11 अप्रैल को हुई थी. इसके लिए सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) ने बेल्जियम पुलिस से अनुरोध किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

एनडीटीवी ने इकनॉमिक टाइम्स के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि चोकसी इस वक्त जेल में है. खबरों के मुताबिक, वह प्रत्यर्पण से बचने के लिए खराब सेहत का हवाला देकर रिहाई और जमानत की अपील करने की तैयारी कर रहा है. चोकसी के खिलाफ मुंबई की एक अदालत ने 23 मई 2018 और 15 जून 2021 को दो ओपन-एंडेड गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे.

बताया गया है कि चोकसी की सेहत ठीक नहीं है और वह कैंसर के इलाज के लिए स्विट्जरलैंड जाने की कोशिश कर रहा था. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि मेहुल चोकसी अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम में रह रहा है. इसके लिए उसने बेल्जियम में 'F रेजिडेंसी कार्ड' भी हासिल कर लिया था. इसमें भी उसने कथित तौर पर दस्तावेजों में हेराफेरी की थी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए भारतीय अधिकारियों ने बेल्जियम प्रशासन से संपर्क किया था. हालांकि, उस समय भारतीय अधिकारियों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी.

एसोसिएटेड टाइम्स की रिपोर्ट की एक रिपोर्ट में बताया गया कि चोकसी ने बेल्जियम के एंटवर्प में रेजिडेंस हासिल करने के लिए भ्रामक और फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंट्स दिए ताकि वो भारत प्रत्यर्पण से बच जाए. चोकसी जनवरी 2018 में भारत छोड़कर भाग गया था. माना जाता है कि वह बेल्जियम जाने से पहले एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा था. उसकी पत्नी प्रीति बेल्जियम की नागरिक है. मेहुल चोकसी भारत में रिटेल जूलरी फ़र्म गीतांजलि ग्रुप का मालिक है. वो 13,500 करोड़ रुपये के बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में भारत में वॉन्टेड है. वहीं, चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में भी आरोपी हैं. आरोप है कि इस जोड़ी ने बैंक से 14,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की धोखाधड़ी की है.

वीडियो: बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हिंसा, पलायन जारी, BJP ने क्या मांग की?

Advertisement

Advertisement