उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसकी पत्नी ने उसे इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि उसने दाढ़ी कटवाने से इनकार कर दिया था. उसने कहा कि उसकी पत्नी अपने 'साफ दाढ़ी वाले' देवर के साथ चली गई और अब वो अपनी बाक़ी की ज़िंदगी उसके साथ बिताना चाहती है.
'10 बीवी कुर्बान कर दूंगा, पर दाढ़ी नहीं कटवाऊंगा...' मेरठ के इस केस में नौबत तलाक तक पहुंच गई
पति एक मौलाना है. उसने दावा किया कि उसकी पत्नी उसे इसलिए पसंद नहीं करती, क्योंकि उसने दाढ़ी कटवाने से इनकार कर दिया.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े उस्मान चौधरी की ख़बर के मुताबिक़, मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के उज्जवल गार्डन कॉलोनी का है. क़रीब सात महीने पहले मौलाना शाकिर का निकाह अर्शी नाम की युवती से हुआ. वो मेरठ के ही इंचौली की रहने वाली है.
शाकिर का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद अर्शी को उसकी दाढ़ी पर आपत्ति होने लगी. उसने उसे दाढ़ी कटवाने के लिए कहा. लेकिन उसने अपनी दाढ़ी हटाने से साफ़ मना कर दिया, क्योंकि दाढ़ी उसके धार्मिक विश्वास का हिस्सा है.
इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. शाकिर ने ये बात अपनी पत्नी के घरवालों को भी बताई. लेकिन कोई हल नहीं निकला. बताया गया कि इस दौरान अर्शी की अपने देवर से नज़दीकियां बढ़ गईं.
शाकिर का दावा है कि अर्शी को अपने देवर साबिर से प्यार हो गया, जो हमेशा ‘क्लीन शेव रहता’ था. फिर दोनों ने साथ रहना चुना. 3 फ़रवरी, 2025 को अर्शी कथित तौर पर साबिर के साथ चली गई. ऐसे में शाकिर ने पहले तो अर्शी की तलाश की और उसके लौटने का इंतजार किया. लेकिन जब तीन महीने तक कोई सुराग नहीं मिला, तो उसने पुलिस से संपर्क किया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
लेकिन महिला कुछ और ही कह रहीNDTV की ख़बर के मुताबिक़, 30 अप्रैल को अर्शी साबिर के साथ अपने माता-पिता के घर पहुंची. उसने साफ़ किया कि वो अब शाकिर के साथ नहीं रहना चाहती. बल्कि साबिर से शादी करना चाहती है. उसने ये भी दावा किया कि दाढ़ी को लेकर कोई विवाद नहीं था. उसने साकिर पर यौन रूप से अयोग्य होने का आरोप लगाया.
अर्शी ने अपने पति से दहेज में लाए गए 5 लाख रुपए भी वापस मांगे. उसने कहा,
अगर वो ढाई लाख रुपये भी दे दे तो मैं उसे तलाक दे दूंगी और साबिर के साथ रहूंगी. वर्ना, मैं तलाक नहीं दूंगी और साबिर के साथ ही बिना तलाक दिए रहूंगी.
इन दावों पर मौलाना शाकिर की फिर प्रतिक्रिया आई है. उसने कहा,
मुझे दहेज में कुछ नहीं मिला है. मुझे ये कहा गया था कि शादी के 1 महीने बाद हम सामान और पैसे देंगे. लेकिन मुझे कुछ नहीं दिया गया.
इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच शाकिर ने पुलिस के सामने ही कहा कि अब वो अर्शी को हमेशा के लिए छोड़ रहा है. इस बीच, शाकिर ने ये भी कहा, ‘अगर दाढ़ी पर बात आएगी, तो ऐसी 10 बीवी मैं कुर्बान कर सकता हूं. मैं दाढ़ी नहीं कटवाऊंगा. जो भी दीनदार होगा, वो सबसे पहले अपने दीन को पसंद करेगा.’
वीडियो: सोशल लिस्ट: मेरठ मर्डर केस के बाद 'नीले ड्रम का खौफ', 'मुस्कान झूठी है' और सीमेंट वाले क्यों ट्रेंड हो रहे?