The Lallantop

पीएम के मणिपुर दौरे से पहले चुराचांदपुर में तनाव, पुलिस से झड़प, झंडे फाड़े, लाठीचार्ज

Manipur Churachandpur Clash: पीएम मोदी की यात्रा के मद्देनजर रास्तों पर अलग-अलग रंगों के झंडे लगाए जा रहे थे. सड़कों को सजाया जा रहा था. लेकिन 11 सितंबर की रात कुकी-बहुल वाले इस शहर में तनाव भड़क गया.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो. (वीडियो ग्रैब)

दो साल से अशांत पड़े मणिपुर से एक बार फिर झड़प की खबर सामने आई है. गुरुवार 11 सितंबर की रात यहां कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की. पुलिस के साथ झड़प हुई. यह खबर ऐसे समय में आई है जब कल यानी 13 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर को पहुंचना है. कुछ स्थानीय लोगों ने ठीक उसी जगह तोड़फोड़ की, जहां पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उतरना है. झड़प के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर पहुंचेंगे. मई 2023 में राज्य में चल रहे संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री का पहला मणिपुर दौरा होगा. चुराचांदपुर में पीएम की यात्रा के मद्देनजर इसी रास्ते पर अलग-अलग रंगों के झंडे लगाए जा रहे थे. सड़कों को सजाया जा रहा था. लेकिन गुरुवार रात कुकी-बहुल वाले इस शहर में तनाव भड़क गया.

पियर्सनमुन इलाके में लाठियों से लैस कुछ लोगों शाम करीब 7:45 बजे सड़कों पर उतरे. उन्होंने हेलीपैड के पास दो जगहों पर उत्पात मचाया. कुछ लोगों ने पीएम के स्वागत के लिए लगाई गई सजावट को तोड़ने की कोशिश की. वीडियो में कुछ लोगों को इन झंडों को फाड़ते, आगजनी करते और फिर पुलिसकर्मियों से भिड़ते हुए देखा गया. हालात पर काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा.

Advertisement

यह घटना BSF के उस बेस के पास हुई जहां प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने वाला है. यहां उतरने के बाद प्रधानमंत्री लगभग 5 किलोमीटर की सड़क यात्रा करके कार्यक्रम स्थल पीस ग्राउंड तक पहुंचेंगे. पीएम चुराचांदपुर में कार्यक्रम के बाद राज्य की राजधानी इम्फाल के लिए उड़ान भरेंगे. यहां वह कंगला किले में एक सभा को संबोधित करेंगे.

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि देर रात घटना पर काबू पा लिया गया था. सिर्फ मामूली नुकसान पहुंचा है. यह घटना शहर में पुलिस, CRPF, BSF और असम राइफल्स सहित सुरक्षाबलों की बड़े पैमाने पर तैनाती के बीच हुई. वहीं, पीएम के दौरे के दिन शहर में कुल 10,000 जवान तैनात होंगे. मणिपुर के पुलिस प्रमुख सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए दिन में पहले ही शहर में आ चुके हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ पीएम के स्वागत को लेकर अलग-अलग ग्रुपों में मतभेद सामने आए हैं. कुछ संगठनों का कहना है कि सदस्य शोक के प्रतीक के रूप में इस दिन काले कपड़े पहने जाएं. वहीं कुछ छात्र समूहों ने विरोध के तौर पर कार्यक्रम स्थल के बाहर खाली ताबूत भी रख दिए हैं, जिसे लेकर प्रशासन चिंतित है और इन्हें हटवाने के लिए संगठनों को मनाने में जुटा है.

दूसरी तरफ कुकी इंपी मणिपुर और इम्फाल हमार विस्थापित समिति जैसे कुकी-जो संगठनों ने प्रधानमंत्री के दौरे का स्वागत किया. लेकिन आधिकारिक समारोह में डांस प्रोग्राम में शामिल करने का विरोध किया. संगठनों ने अलग-अलग बयानों में कहा कि वह आंख में आंसू लेकर नाच नहीं सकते हैं. उनका शोक अभी खत्म नहीं हुआ है.

वीडियो: पीएम मोदी की मणिपुर दौरा, क्या खत्म होगा Kuki vs Meitei का झगड़ा?

Advertisement