The Lallantop

पंजाब में RSS कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर, मौत हो गई

पुलिस के अनुसार, 26 नवंबर को पुलिस की एक टीम फाजिल्का के एक श्मशान घाट के पास पहुंची. प्लान था बादल के साथियों को गिरफ्तार और हथियार बरामद करना. पुलिस का दावा है कि उसकी टीम को देखते ही दो संदिग्धों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. इनमें बादल भी शामिल था.

Advertisement
post-main-image
आरोपी बादल (सफेद हूडी में) पिछले 12 दिनों से फरार चल रहा था. (फोटो- इंडिया टुडे)

पंजाब पुलिस ने RSS कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा के मर्डर के मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में मार दिया है. आरोपी बादल मर्डर के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने फाजिल्का जिले में उसकी घेराबंदी की थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने गोलीबारी शुरू कर दी थी. जवाबी फायरिंग में उसकी मौत हो गई. मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल को भी गोली लगी है. उसका इलाज चल रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़ीं कमलजीत कौर संधू की रिपोर्ट के मुताबिक 15 नवंबर को फिरोजपुर में दिनदहाड़े नवीन अरोड़ा की हत्या कर दी गई थी. उन पर गोलियां चलाने वाला आरोपी बादल पिछले 12 दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार, 26 नवंबर को पुलिस की एक टीम फाजिल्का के एक श्मशान घाट के पास पहुंची. प्लान था बादल के साथियों को गिरफ्तार और हथियार बरामद करना. पुलिस का दावा है कि उसकी टीम को देखते ही दो संदिग्धों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. इनमें बादल भी शामिल था.

मुठभेड़ में बादल को गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कार्रवाई के दौरान एक हेड कांस्टेबल को भी गोली लगी और वो घायल हो गए. इसके बाद बादल और घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए फाजिल्का सिविल अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान आरोपी बादल की मौत हो गई.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक नवीन अरोड़ा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता बलदेव राज अरोड़ा के बेटे थे. 15 नवंबर को फिरोजपुर में उनकी हत्या कर दी गई थी. बाइक सवार दो हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं. अरोड़ा हत्याकांड की जांच के दौरान कई गिरफ्तारियां हुईं. पिछले हफ्ते पुलिस ने अरीफके गांव में अलग मुठभेड़ के बाद एक और मुख्य आरोपी गुरसिमरन सिंह को पकड़ा था.

इसके अलावा हर्ष और कनव नाम के दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया. माना जा रहा है कि उन्होंने हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया.

वीडियो: RSS के कार्यक्रम में जाने को लेकर CJI B R Gavai की मां Kamal Gavai ने चिट्ठी में क्या लिख दिया?

Advertisement

Advertisement