भारत के एक लड़के ने मेंटल मैथ से जुड़ी प्रतियोगिता में छह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं, वो भी एक दिन में. 14 साल के आर्यन शुक्ला को जानने वाले उन्हें ‘ह्यूमन कैलकुलेटर’ कहते हैं. हाल ही में आर्यन दुबई में आयोजित एक मेंटल मैथ्स कंपटीशन में हिस्सा लेने गए थे. वहां उन्होंने अपनी बेमिसाल कैलकुलेशन स्किल से दुनिया को हैरान करके रख दिया. आर्यन ने इतनी तेजी से गणनाएं कीं कि एक के बाद एक कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाले.
14 साल के आर्यन शुक्ला ने एक ही दिन में मेंटल मैथ्स के 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाले
इस हैरतअंगेज परफॉर्मेंस से आर्यन ने ना सिर्फ ऑडियंस को बल्कि अपने साथ कम्पीट कर रहे अन्य छात्र-छात्राओं को भी फैन भी बना लिया. बाद में आर्यन ने बताया कि रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए वो रोज़ 5-6 घंटे की प्रैक्टिस करते थे.

आर्यन शुक्ला ने ये छह कैलकुलेशन कर रिकॉर्ड बनाए
- चार अंकों के 100 नंबरों को 30.9 सेकंड में जोड़ दिया.
- 1 मिनट 9.68 सेकंड में चार अंकों वाले 200 नंबरों को जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया.
- 18.71 सेकंड में पांच अंकों वाले 50 नंबरों को जोड़ दिया.
- 5 मिनट 42 सेकंड में 20 डिजिट वाले नंबर को 10 डिजिट वाले नंबर से डिवाइड करके दिखाया.
- 51.69 सेकंड में पांच अंकों के 10 अलग-अलग नंबरों को मल्टिप्लाई किया.
- 2 मिनट 35.41 सेकंड में 8 डिजिट वाले दो नंबरों को मल्टिप्लाई कर दिखाया.
इस हैरतअंगेज परफॉर्मेंस से आर्यन ने ना सिर्फ ऑडियंस को बल्कि अपने साथ कम्पीट कर रहे अन्य छात्र-छात्राओं को भी फैन भी बना लिया. बाद में आर्यन ने बताया कि रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए वो रोज़ 5-6 घंटे की प्रैक्टिस करते थे. आर्यन ने कहा,
“मैं हर दिन लगभग 5-6 घंटे प्रैक्टिस करता हूं. रोज़ प्रैक्टिस करने की वजह से ही रिकॉर्ड ब्रेक कर पाया हूं. योग और मेडिटेशन मुझे फोकस्ड और शांत रहने में मदद करता है. मुझे घूमने का भी काफी शौक है और मेंटल मैथ्स के कारण मैं कई देश घूम चुका हूं.”
मेंटल कैलकुलेशन से जुड़ी एक वेबसाइट के मुताबिक, आर्यन 6 साल की उम्र से मेंटल मैथ्स सॉल्व कर रहे हैं. वो 2022 में सिर्फ 12 साल की उम्र में मेंटल मैथ्स का वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. 2024 में लगातार दूसरी बार उन्होंने मेंटल मैथ्स वर्ल्ड कप अपने नाम किया. 2024 में ही आर्यन ने एक इटेलियन टीवी शो Dei Record पर 25.19 सेकंड में पांच अंकों वाली 50 संख्याओं को सबसे तेज रफ्तार में मेंटली जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया था.
क्या है मेंटल मैथ्स?मेंटल मैथ्स का मतलब है मैथ्स के सवालों को पेंसिल, कागज या कैलकुलेटर के बिना सिर्फ दिमाग से सॉल्व करना. बच्चों के लिए ये एक मज़ेदार तरीका है. इससे वे मैथ्स की प्रॉब्लम्स को तेज़ी से और सही तरीके से हल कर सकते हैं. मेंटल मैथ्स कैलकुलेशन की स्पीड और सोचने की क्षमता को बढ़ाता है.
वीडियो: संगम के पानी पर यूपी सरकार को NGT ने सुना दिया