The Lallantop

महाकुंभ: माघी पूर्णिमा स्नान के संगम नोज पर पहुंचे लाखों श्रद्धालु, ट्रैफिक संभालने के लिए भारी व्यवस्था की गई है

Mahakumbh मेले में 15 जिलों के जिला अधिकारी, 20 IPS और 85 PCS अधिकारी तैनात किए गए हैं. पूरे Prayagraj शहर को 'नो व्हीकल जोन' बनाया गया है.

post-main-image
कुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़. (तस्वीर: PTI, 11 फरवरी)

महाकुंभ मेले में माघी पूर्णिमा का स्नान (Kumbh Maghi Purnima Snan) शुरू हो गया है. इस मौके पर यहां करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे हैं. भारी भीड़ और ट्रैफिक की समस्या को ध्यान रखते हुए, प्रशासन ने नियमों का पालन करने और अधिकृत पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करने का अनुरोध किया है. संगम नोज के पास भी लाखों तीर्थयात्री पहुंचे हैं. प्रशासन का अनुमान है कि आज करीब 2.5 करोड़ श्रद्धालु यहां डुबकी लगाएंगे.

पिछले दिनों मेला क्षेत्र से भीषण जाम की खबरें आई थीं. इसके बाद ट्रैफिक नियमों में बदलाव किए गए. न्यूज एजेंसी PTI ने कुंभ SSP राजेश द्विवेदी के हवाले से बताया है कि श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है. माघी पूर्णिमा से एक दिन पहले ही मेला क्षेत्र को 'नो व्हीकल जोन' घोषित कर दिया गया था. इसके बाद 11 फरवरी की शाम 5 बजे से पूरे प्रयागराज शहर को ही 'नो व्हीकल जोन' बना दिया गया. प्रयागराज पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने कहा,

माघी पूर्णिमा के स्नान से एक दिन पूर्व से ही सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. प्रयागराज शहर में भी (11 फरवरी की) शाम से वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए. मेला क्षेत्र में निवास कर रहे कल्पवासियों के लिए भी अलग से यातायात योजना बनाकर सभी को सूचित कर दिया गया है. आम जन से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना अथवा अफवाह ना फैलाएं. यातायात संबंधी जो भी चुनौती आई है, उसके लिए हम लोगों ने अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया है.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज प्रशासन की नई ट्रैफिक गाइडलाइंस पढ़ें

प्रयागराज के ADG भानु भास्कर ने कहा कि उन सभी जगहों पर विशेष पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जहां भीड़ बढ़ने की संभावना है. किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र से सुरक्षित निकालने के लिए विशेष यातायात की व्यवस्था रहेगी. 

संगम नोज पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती है, जो भीड़ नियंत्रण के लिए वहां किसी को रुकने नहीं दे रहे हैं. कई श्रद्धालुओं को स्नान के लिए दूसरे घाटों पर भी भेजा जा रहा है. मेले में 15 जिलों के जिला अधिकारी, 20 IPS और 85 पीसीएस अधिकारी तैनात किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. रिपोर्ट है कि वो लखनऊ में अपने आवास पर बने ‘वॉर रूम’ से मेले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उनके साथ DG प्रशांत कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.

वीडियो: महाकुंभ ट्रैफिक जाम का प्रयागराज के लोगों पर कितना असर?