यूपी की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में कुछ लोग एक महिला पर आरोप लगा रहे हैं कि उसने 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी' है. महिला इस बात से इनकार कर रही है. वो बार-बार कह रही है कि उसने पीएम मोदी को गाली नहीं दी. लेकिन कुछ युवक मानने को तैयार नहीं. इसी बीच जमावड़े में से एक युवक महिला के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करता है. इतना ही नहीं, मुस्लिम समुदाय की बताई जा रही इस महिला को ‘आतंकवादी’ बता देता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है, लेकिन इस घटना की जगह और इसकी सत्यता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
लखनऊ की सड़क पर महिला से बदसलूकी, पीएम मोदी का जिक्र कर 'आतंकवादी' तक कह दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने का आरोप लगाते हुए कुछ युवकों ने एक महिला को रोक लिया. उसके साथ बदसलूकी की और उसे 'आतंकवादी' बता दिया. महिला बार-बार गाली देने के आरोप से इनकार करती रही, लेकिन लड़के उसकी बात सुनने को राजी नहीं थे.
.webp?width=360)

वीडियो में सड़क पर एक महिला युवक के साथ स्कूटी पर जाती दिख रही है. उसके पीछे एक दूसरी स्कूटी है, जिस पर संभवतः दो लोग बैठे हैं. उनमें से एक वीडियो बना रहा है. दोनों महिला की स्कूटी का पीछा कर रहे हैं. पीछा कर रहा युवक कहता है, ‘गाली दोगी तो अच्छा नहीं होगा.’ इसके बाद दोनों पीछा करके महिला की स्कूटी रुकवा लेते हैं. वह महिला से कहते हैं, ‘मोदीजी को तुम गाली बकोगी?’ जवाब में महिला कहती है, ‘हमने क्या कहा? हमने गाली तो नहीं दी.’
धीरे-धीरे वहां भीड़ जुट जाती है. महिला सबको समझाने की कोशिश करती है कि उसने पीएम मोदी को गाली नहीं दी. भीड़ में से जवाब मिलता है, ‘अपनी औकात में रहना, समझी.’ महिला कहती है कि उसने गाली नहीं दी. वो मजाक कर रही थी. तभी एक शख्स गुस्से में गालियां देते हुए उसे 'आतंकवादी' बता देता है.
महिला इस आरोप से चौंक जाती है. वह हैरान होकर पूछती है, ‘हम आतंकवादी हैं?’ वह कहती है,
वो (नरेंद्र मोदी) हम औरतों की सेवा कर रहे हैं. हम उनको गाली देंगे. हमने ये मजाक में कहा कि मोदीजी सबको गर्लफ्रेंड दिला दो. हमने बस ये बोला. इनको गाली लग गई. हमने तो सिर्फ मजाक किया.
इस पर एक युवक गुस्से में कहता है, 'झूठ मत बोल… आतंकवादी.'
महिला की हर सफाई को नजरअंदाज करते हुए धमकी वाले अंदाज में वो कहता है, ‘मजाक मत करना. ये हिंदुस्तान है.’ इस दौरान उसकी मुद्रा ऐसी होती है, जैसे वो महिला पर हाथ उठाने की कोशिश कर रहा हो.
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके का बताया जा रहा है. हालांकि, अखबार ने जब इलाके के पुलिस अधिकारी ओमवीर सिंह से बात की तो उन्होंने इस बारे में जानकारी होने से इनकार किया. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये घटना उस दिन की है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने गए थे. जिस रास्ते पर ये घटना हुई, वह प्रेरणा स्थल का ही रास्ता बताया जा रहा है.
वीडियो: आमिर खान अपनी ही सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में नजर नहीं आएंगे?
















.webp)


