The Lallantop

Lamborghini की टेस्ट ड्राइव ले रहा था, मजदूरों को टक्कर मार दी, फिर पूछा- 'कोई मर गया है इधर?'

Noida के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में एक शख्स ने Lamborghini से फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को टक्कर मार दी. घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
post-main-image
Noida में Lamborghini से मजदूरों को मारी टक्कर. (India Today)
author-image
भूपेंद्र चौधरी

उत्तर प्रदेश के Noida में एक तेज रफ्तार Lamborghini स्पोर्ट्स कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी. पुलिस ने दोनों घायलों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और कार को कब्जे में ले लिया. मामला सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 का है. एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास लैंबॉर्गिनी कार से यह हादसा हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वायरल वीडियो में एक शख्स ड्राइवर से पूछता है कि क्या तुमने ज्यादा स्टंट करना सीख लिया है? कितने आदमी मरे हैं, पता है? इस पर आरोपी ड्राइवर पूछता है, 'कोई मर गया है इधर?' हालांकि, दी लल्लनटॉप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इंडिया टुडे से जुड़े भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, लैंबॉर्गिनी चलाने वाले का नाम दीपक है. पुलिस जांच में सामने आया है कि ये लैंबॉर्गिनी स्पोर्ट्स कार दीपक की नहीं है. दीपक एक ब्रोकर है और कार की टेस्ट ड्राइव लेने के लिए इस लैंबॉर्गिनी को चला रहा था.

Advertisement

पुलिस की पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसे कार की स्क्रीन पर कुछ एरर नजर आ रहा था. दीपक गाड़ी चलाकर इसे चेक कर रहा था और तभी यह हादसा हो गया. फिलहाल, पुलिस आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर FIR दर्ज कर रही है.

नोएडा पुलिस के आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह घटना चरखा गोलचक्कर (सेक्टर 94) के पास हुई, जिसमें दो मजदूर घायल हो गए. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. उनकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर स्पोर्ट्स कार को जब्त कर लिया है. इस मामले में FIR दर्ज कर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

वीडियो: कानपुर के लड़के ने साइबर फ्रॉड वाले को ठगा, यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिया इनाम

Advertisement