The Lallantop

कुमार विश्वास का नया बयान आया है, इस बार 'राम और हराम' की बात की है

Lucknow में आयोजित एक कार्यक्रम में Kumar Vishwas ने कहा कि अपने बच्चों को रामायण और महाभारत पढ़वाइए. उन्होंने आगे कहा कि उनको महाभारत पढ़ने का फायदा हुआ कि दुर्योधन पहचान में आ गया इसलिए मंच से कविता सुना रहे हैं, नहीं तो दिल्ली में शराब घोटाले का हिसाब दे रहे होते.

Advertisement
post-main-image
लखनऊ में Kumar Vishwas 'अटल गीत गंगा' कार्यक्रम में शामिल हुए. (यूट्यूब ग्रैब)

लखनऊ में ‘अटल गीत गंगा’ कार्यक्रम में कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने कहा कि जब वो एक रामकथा के लिए चार्टर्ड प्लेन से चले गए तो लोगों की छाती पर सांप लोटने लगा. 15 दिन लोग उन्हें इसी बात पर घेरते रहे. उन्होंने आगे कहा कि ये कहां लिखा है कि चार्टर पर हराम वाले ही जाएंगे, राम वाले नहीं जाएंगे.

Advertisement

इस कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने कहा, 

 फिर कह रहा हूं कि अपने बच्चों को रामायण पढ़ाओ, महाभारत पढ़ाओ. और इसलिए पढ़ाओ कि फायदा होगा. मुझे हुआ. मैंने महाभारत पढ़ी तो मुझे पता था कि मित्र अगर दुर्योधन निकल जाए तो रथ से उतर कर भागो नहीं तो कर्ण की तरह मारे जाओगे. तो इसलिए पढ़ो. मत पढ़ो उस कारण से जो मैंने कहा था. इस कारण से पढ़ लो.

Advertisement

कुमार विश्वास ने आगे कहा कि उन्होंने दुर्योधन की पहचान कर ली थी, इसलिए मंच से कविता सुना रहे हैं. नहीं तो दिल्ली में शराब घोटाले का हिसाब दे रहे होते. बीते दिनों मेरठ महोत्सव में कुमार विश्वास ने बिना किसी का नाम लिए कहा था, 

 अपने बच्चों को नाम याद कराइए सीताजी के बहनों के, भगवान रामजी के भाइयों के. एक संकेत दे रहा हूं जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें. अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए. गीता पढ़वाइए... अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण है और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए.

दरअसल, बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष मना रही है. उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उनकी जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर अटल गीत कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजेपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में किया गया था. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इनके अलावा इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद थे. 

Advertisement

वीडियो: सोशल लिस्ट : कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा पर साधा निशाना? सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा?

Advertisement