The Lallantop

RTO ने '0007' नंबर के लिए 25 हजार रुपये मांगे, खरीदने वाले ने 46 लाख लुटा दिए

कोच्चि के इन्फोपार्क में स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने अपनी लग्जरी कार ‘लैंबोर्गिनी उरुस’ (Lamborghini Urus) के लिए इस नंबर को खरीदा है. इस कार की कीमत खुद 4 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. नीलामी के बाद कार को ‘KL07 DG 0007’ नंबर मिला.

Advertisement
post-main-image
प्राइवेट कंपनी ने खरीदा 45 लाख का नंबर. (तस्वीर : AI जेनेरेटेड फोटो)

शौक बड़ी चीज है. चाहे किसी भी चीज का हो. मसलन कार का शौक, उसे मोडिफाई कराने का शौक. कुछ लोग अपनी गाड़ी मोडिफाई कराते हैं, तो कुछ उसका नंबर. अब उनके इसी शौक का सदुपयोग कर RTO ऑफिस रेवेन्यू जेनेरेट कर रहा है. केरल के कोच्चि में एर्नाकुलम RTO ने '0007' नंबर को नीलामी में करीब 46 लाख रुपये में बेचा.

Advertisement

दि हिंदू में छपी खबर के मुताबिक, कोच्चि के इन्फोपार्क में स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने अपनी लग्जरी कार ‘लैंबोर्गिनी उरुस’ (Lamborghini Urus) के लिए इस नंबर को खरीदा है. इस कार की कीमत खुद 4 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. नीलामी के बाद कार को ‘KL07 DG 0007’ नंबर मिला.

जानकारी के मुताबिक, इस नंबर के लिए कुल पांच लोगों ने बोली लगाई थी. और इसका बेस प्राइज 25 हजार रुपये रखा गया था. सोमवार, 7 अप्रैल को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर ऑनलाइन नीलामी शुरू हुई. कीमत बढ़ती गई और अंतिम बोली 45.99 लाख रुपये तक जा पहुंची. मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट ने बताया कि अभी तक उन्हें 25 हजार रुपये ही मिले हैं. बोली की पूरी राशि जमा होने के बाद नंबर अलॉट कर दिया जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा KL07 DG 0001 नंबर भी नीलामी में काफी महंगा बिका. इस नंबर का बेस प्राइज एक लाख रुपये तय किया गया था. नीलामी के जरिए इसे 25.52 लाख में बेचा गया. नंबर को पिरावम में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी कार के लिए खरीदा.

केरल सरकार ने इन VIP नंबर की कुल 6 कैटेगरी बनाई है. इनकी कीमतें 3 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की हैं. नंबर 0001 की सबसे अधिक मांग रही. 2023 की एक RTI में बताया गया था कि साल 2017 से 2022 के बीच एर्नाकुलम RTO ने नंबरों की नीलामी से 11.84 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जमा किया था.

वीडियो: फर्जी डॉक्टर ने ली सात लोगों की जान, ऐसे पकड़ा गया

Advertisement

Advertisement