The Lallantop

बॉर्डर पर तनाव के बीच बंद किया गया Kartarpur Corridor, कई तीर्थयात्रियों को वापस लौटाया गया

Kartarpur Corridor Closed: बुधवार सुबह क़रीब 150 तीर्थयात्री करतारपुर कॉरिडोर पहुंचे थे. लेकिन उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया.

Advertisement
post-main-image
रोज़ाना पांच हज़ार तीर्थयात्री कर सकते हैं यात्रा. (फाइल फोटो)

पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में मौजूद करतारपुर कॉरिडोर को एक दिन के लिए बंद (Kartarpur Corridor Closed) कर दिया है. यह फैसला पहलगाम हमले के बदले के तौर पर लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बीच आया है. करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान में श्री दरबार साहिब गुरुद्वारे को जोड़ता है. यह जगह सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का अंतिम विश्राम स्थल है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि करतारपुर कॉरिडोर को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. तीर्थयात्रियों को बुधवार 7 मई को दरबार साहिब गुरुद्वारे में जाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. बुधवार सुबह क़रीब 150 तीर्थयात्री पाकिस्तान में गुरुद्वारे में प्रार्थना करने के लिए करतारपुर कॉरिडोर पहुंचे थे. लेकिन उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया.

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि गृह मंत्रालय ने करतारपुर कॉरिडोर को “अगले आदेश तक” बंद करने का एलान किया है. लेकिन गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह का कहना है कि कॉरिडोर आज (बुधवार 7 मई) के लिए बंद कर दिया गया है. अगले आदेश तक बंद किए जाने को लेकर फिलहाल उन्हें कोई आदेश नहीं मिला है. 

Advertisement

करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर 2019 को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर खोला गया था. बता दें कि पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तानी पंजाब के नारोवाल जिले में स्थित श्री दरबार साहिब गुरुद्वारे तक 4.5 किमी लंबा रास्ता है.दोनों देशों के बीच हुए समझौते के मुताबिक, भारतीय तीर्थयात्री बिना वीज़ा के करतारपुर साहिब की यात्रा कर सकते हैं. हर रोज़ 5,000 तीर्थयात्री ऐतिहासिक गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए पड़ोसी देश जा सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सीमा पर बढ़ते तनाव के बाद पाकिस्तान जाने वाले भारतीय सिख तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट आई है. 

वीडियो: रोने लगी पाकिस्तान आर्मी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद नुकसान पर क्या कहता दिखा?

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement