The Lallantop

इस लड़के ने तेंदुए की पूंछ पकड़ी और पिंजरे में डाल दिया, वन विभाग के अधिकारी भी देखते रह गए

Boy Catches Leopard With Bare Hands: वन विभाग के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ आए थे. उन्होंने जाल से तेंदुए को पकड़ने के कई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली. तभी आनंद ने उसकी पूंछ पकड़ ली...

Advertisement
post-main-image
युवक ने तेंदुए की पूंछ पकड़ ली. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
सगाय राज

कर्नाटक के तुमकुरु जिले के रंगपुरा गांव में एक तेंदुआ (Karnataka Leopard) निकल आया. वन अधिकारियों के साथ-साथ कुछ ग्रामीण भी इसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान एक युवक ने ऐसा कुछ किया, जिसे देखकर सब हैरान रह गए. आनंद कुमार नाम के ग्रामीण ने तेंदुए को पूंछ से पकड़ा और पिंजरे में बंद कर दिया. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि वर्दी में कुछ अधिकारी जाल और लकड़ी का टुकड़ा लेकर तेंदुए पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहे हैं. आसपास कुछ ग्रामीण भी हैं. वीडियो में स्पष्ट दिखता है कि युवक ने तेंदूए की पूंछ जोर से पकड़ी. इसके बाद मौके पर मौजूद लोग डर गए. थोड़ी अफरातफरी भी मची. वीडियो रिकॉर्ड करने वाला भी पीछे हट गया. कैमरा एंगल हिल गया. इसके कारण ये रिकॉर्ड नहीं हो पाया कि युवक ने तेंदुए को पिंजरे में कैसे रखा. बहरहाल, वीडियो देखिए-

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तेंदुए के कारण पिछले कुछ दिनों से इलाके में डर का माहौल बन गया था. पुरालेहल्ली रोड के पास आनंद कुमार का घर है. 6 जनवरी को यहां तेंदुए को देखा गया था. इसके बाद वन विभाग को जानकारी दी गई. वन विभाग के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंचे थे. उन्होंने जाल से तेंदुए को पकड़ने के कई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली.

ये भी पढ़ें: सफारी में घुसे तेंदुए ने काले हिरण को मार डाला, 7 तेंदुए के खौफ से मर गए

इसी बीच आनंद ने तेंदुए की पूंछ पकड़ ली. युवक ने जब उसे पिंजरे में डाला तो वहां मौजूद सभी लोग ताली बजाने लगे. यहां तक कि वन अधिकारी भी आश्चर्य में आ गए थे.

Advertisement
क्यों हमला करते हैं तेंदुए?

पिछले कुछ महीनों में कर्नाटक के कई जिलों में तेंदुए का डर फैला है. फ्रंटलाइन मैग्जीन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ सालों में भारत में ‘शहरीकरण’ और ‘कृषि विस्तार’ ने तेंदुओं के प्राकृतिक आवास को सीमित कर दिया है. इसके कारण कई बार वो भोजन की तलाश में इंसानों की बस्ती तक पहुंच जाते हैं. वो अक्सर मवेशियों का शिकार करते हैं और मौका मिलने पर इंसाने पर भी हमला करते हैं.

वीडियो: पड़ताल: वायरल वीडियो में दिख रहा तेंदुआ वैष्णो देवी के रास्ते का है?

Advertisement