The Lallantop

'भगवान भी रातोंरात बेंगलुरु को बदल नहीं सकते' कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का दर्द

Karnataka के डिप्टी सीएम D K Shivkumar ने Bengaluru में 'नम्मा रास्ते' बुकलेट का लोकार्पण किया. उन्होंने इस बुकलेट की तुलना भारतीय संविधान से करते हुए कहा कि यह बेंगलुरु के लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट के लिए रोडमैप का काम करेगी.

post-main-image
डीके शिवकुमार कर्नाटक के डिप्टी सीेएम हैं. (एक्स)

कर्नाटक (Karnataka) के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार (D K Shivkumar)  ने कहा कि भगवान भी रातों रात बेंगलुरु को नहीं बदल सकते. उन्होंने शहर की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए लॉन्ग टर्म और सुनियोजित शहरी विकास की जरूरत पर जोर दिया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, डीके शिवकुमार 20 फरवरी को बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के केंद्रीय कार्यालय में 'नम्मा रास्ते' डिजाइन वर्कशॉप और ट्रैफिक लेबोरेटरी के लांचिंग के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 

बेंगलुरु को रातोंरात बदलना असंभव है. यहां तक कि अगर भगवान भी भी उतर आएं तब भी ये संभव नहीं होगा. हालांकि अगर हम सही योजनाएं बनाएं और उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करें तो बदलाव संभव है.

ओवरहेड केबल हटाने का निर्देश

डीके शिवकुमार ने शहर के सभी ओवरहेड केबल तारों को हटाने और उनकी जगह अंडरग्राउंड नेटवर्क लगाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, हमने केबल ऑपरेटरों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए काफी समय दिया है. अब हमने सभी ओवरहेड केबल्स को काटने का आदेश जारी किया है. एक बार जब उन्हें हटा दिया जाएगा तो वे अपने आप ही समाधान खोज लेंगे.

सुरंग-सड़क निर्माण में चुनौतियां

डीके शिवकुमार ने अपनी महत्वकांक्षी हेब्बल-सिल्क बोर्ड टनल रोड प्रोजेक्ट से जुड़ी चुनौतियों पर भी बात की है. उन्होंने बताया कि टनल रोड के निर्माण में भूमि अधिग्रहण, वित्तीय बाधा और तकनीकी मुद्दों समेत कई मुश्किलें हैं. इन जटिलताओं के चलते अब तक टेंडर नहीं मंगाए गए हैं.

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि नए कॉरिडोर में डबल डेकर मेट्रो सिस्टम लागू की गई है. हालांकि मौजूदा मेट्रो रूट्स में ये संभव नहीं है. उन्होंने आगे बताया, 

 सरकार 17 सौ किलोमीटर वॉइट टॉपिंग रोड बना रही है. ये अगले 30 साल तक टिकेंगी. सात ही स्टॉर्मवाटर ड्रेन और एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्टस के पास भी नई सड़कें बनाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें - जिस मनी लॉन्ड्रिंग केस में डीके शिवकुमार को जेल हुई उसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया

बेंगलुरु के भविष्य का खाका

'नम्मा रास्ते' बुकलेट की तुलना भारतीय संविधान से करते हुए शिवकुमार ने कहा कि यह बेंगलुरु के लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट के लिए रोडमैप का काम करेगी. उन्होंने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान ने हमारे राष्ट्र को आकार दिया. इसी तरह 'नम्मा रास्ते' बुकलेट बेंगलुरु के भविष्य का मार्गदर्शन करेगी.

वीडियो: डीके शिवकुमार ने गुस्से में कांग्रेस पार्षद को पीट दिया, वजह?