The Lallantop

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद क्यों हुई विनीत दुबे की मौत? आरोपी डॉक्टर की बड़ी लापरवाही पता चली

कानपुर के हेयर ट्रांसप्लांट मामले में नई बात सामने आई है. विनीत दुबे नाम के इंजीनियर की ट्रांसप्लांट के बाद मौत हो गई थी. अब पता चला है कि उन्हें हाई बीपी और डायबिटीज की शिकायत थी. इसकी जांच के बिना ही उनका ऑपरेशन कर दिया गया था.

post-main-image
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद विनीत दुबे की मौत हो गई थी (India Today)

कानपुर के हेयर ट्रांसप्लांट कांड को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. पता चला है कि इस मामले से जुड़े दो मृतकों में से एक विनीत दुबे को हाई बीपी और डायबिटीज की समस्या थी. इसके बावजूद उनका ट्रीटमेंट के तहत उनका ऑपरेशन कर दिया गया. जांच के हवाले से पुलिस ने बताया कि विनीत दुबे की मौत के लिए डॉक्टर की लापरवाही जिम्मेदार हो सकती है.  

विनीत दुबे पेशे से इंजीनियर थे. इंडिया टुडे के सिमर चावला की रिपोर्ट के अनुसार, हेयर ट्रांसप्लांट के बाद उनके दिमाग में सूजन और संक्रमण हो गया, जो शायद मौत की वजह बना. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी विनीत के हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की बात सामने आई है.

ट्रांसप्लांट से पहले मरीज के डायबिटीज और बीपी के भी टेस्ट किए जाते हैं और उसके बाद ही सर्जरी की जाती है. विनीत की पत्नी ने बताया कि डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने विनीत का ऑपरेशन किया था. इससे पहले जो जरूरी टेस्ट होते हैं, वो ‘नहीं’ कराए गए.

रिपोर्ट के मुताबिक, इलाज के बाद विनीत के सिर में बैक्टीरिया के संक्रमण से दिमागी बीमारी (इंसेफेलोपैथी) होने की आशंका है. LLR हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शिवहरे ने बताया कि अगर किसी पेशेंट को हाई ब्लड प्रेशर है तो सर्जरी नहीं करनी चाहिए. इसमें सिर से खून निकलने का रिस्क रहता है और एक्सेसिव ब्लीडिंग से हालत बिगड़ सकती है. इसके अलावा, इलाज में इस्तेमाल की गई दवाओं या रसायनों से भी दिमाग में सूजन आ सकती है. 

FIR
विनीत दुबे की पीएम रिपोर्ट (India Today)
पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल, मामले में पुलिस जांच में जुटी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. विनीत का जिस क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट हुआ था, वह डॉ. अनुष्का के पति डॉ. सौरभ के नाम पर रजिस्टर्ड है. ट्रांसप्लांट तो इंपायर क्लीनिक में हुआ, लेकिन उन्हें जो ओपीडी पर्चा दिया गया, वह किसी वराही हेयर एंड एस्थेटिक सेंटर नाम के क्लीनिक का था. पर्चे पर 10 दवाएं लिखी थीं लेकिन किसी डॉक्टर का नाम नहीं था. पते में केशवपुरम, कल्याणपुर दर्ज था. यह पर्चा भी पुलिस ने जांच टीम को दे दिया है.

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि मृतक इंजीनियर की मेडिकल हिस्ट्री की बात सामने आई है. परिवार वालों का आरोप है कि  विनीत को हाई बीपी और डायबिटीज के बावजूद उनका ऑपरेशन कर दिया गया था.

वीडियो: रोहित की फिटनेस को लेकर मोइन अली ने क्या कहा?