The Lallantop

नेपाल के Gen-Z आंदोलन की वजह से वापस लौटना पड़ा, झारखंड पुलिस ने 50 हजार के इनामी को ढेर किया

अपराधी उत्तम यादव ने कथित तौर पर गोलियां चला दीं. पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में उत्तम घायल हो गया. जिसे तुरंत चतरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने अपराधी उत्तम यादव को मुठभेड़ में मार गिराया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

झारखंड के चतरा जिले की पुलिस ने अपराधी उत्तम यादव को मुठभेड़ में मार गिराया. वह लंबे समय से बिहार और झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से नेपाल में छिपकर रह रहा था. लेकिन हाल ही में नेपाल में हुए Gen-Z आंदोलन के कारण उसे वहां से निकलकर झारखंड में शरण लेनी पड़ी. शनिवार को पुलिस चेकिंग के दौरान उसकी टीम और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें वह ढेर हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सुनील कश्यप की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 20 सितंबर की है. पुलिस ने अपराधी उत्तम यादव को चतरा के सिमरिया पुलिस स्टेशन के पास देखा. पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस को अपनी ओर आते देख उसने कथित तौर पर गोलियां चला दीं. जिसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. पुलिस के मुताबिक इस गोलीबारी में उत्तम घायल हो गया. जिसे तुरंत चतरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता ने बताया कि उत्तम लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. उसे पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. उन्होंने आगे बताया कि उस पर हत्या, रंगदारी, डकैती समेत कई मामले दर्ज थे. उत्तम के एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से हथियार मिले हैं. उन्होंने आगे कहा कि उसके अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

चतरा और हजारीबाग पुलिस के रिकॉर्ड में उत्तम यादव पर हत्या, डकैती और जबरन वसूली जैसे कई मामले दर्ज थे. वह 22 जून को हजारीबाग में हुई ज्वेलरी दुकान की डकैती के बाद सुर्खियों में आया था. इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए उसने एक वीडियो भी जारी किया था. वीडियो में वह कार्बाइन लेकर दिखाई दे रहा था और कारोबारियों को धमका रहा था. साथ ही पुलिस को भी खुली चुनौती दे रहा था. पुलिस के मुताबिक उत्तम एक साल से फरार चल रहा था.

वीडियो: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ली अंतिम सांस

Advertisement
Advertisement