जम्मू-कश्मीर में रविवार, 11 जनवरी की शाम को कई संदिग्ध ड्रोन देखे गए. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. यह ड्रोन भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में देखे गए. अधिकारियों के मुताबिक सीमा के पास फॉरवर्ड इलाकों में कम से कम 5 ड्रोन की हलचल देखी गई. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया, यह देखने के लिए कि कहीं इन ड्रोन्स से भारत के अंदर हथियार तो नहीं गिराए जा रहे.
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से आते दिखे ड्रोन, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
Pakistani Border की तरफ से कुछ Drones Indian Airspace में घुसते हुए दिखे. इसके बाद वह कुछ देर तक संवेदनशील इलाकों में मंडराते रहे. फिर पाकिस्तान की ओर वापस चले गए. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सिक्योरिटी से जुड़े SOP एक्टिव किए. पास की चौकियों को अलर्ट किया गया और संदिग्ध इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया.


अधिकारियों ने इंडिया टुडे को बताया कि पाकिस्तानी बॉर्डर की तरफ से कुछ ड्रोन्स भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसते हुए दिखे. इसके बाद ड्रोन कुछ देर तक संवेदनशील इलाकों में मंडराते रहे. फिर पाकिस्तान की ओर वापस चले गए. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सिक्योरिटी से जुड़े SOP एक्टिव किए. पास की चौकियों को अलर्ट किया गया और संदिग्ध इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भी रविवार शाम को एक ड्रोन देखा गया था. इसके बाद सेना के जवानों ने कथित तौर पर मीडियम और लाइट मशीन गन से फायरिंग की.
यह भी पढ़ें- पूर्व नेवी चीफ को SIR का नोटिस, भारतीय वोटर होने का 'सबूत' देना होगा!
उसी समय तेरयाथ के खब्बर गांव के पास भी ड्रोन जैसा कोई उपकरण दिखा, जिसमें लाइटें जल रही थीं. यह कालाकोट के धर्मसाल गांव की तरफ से आया और भराख की ओर बढ़ते हुए गायब हो गया. सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर और पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में भी ऐसे ही ड्रोन देखे गए. बताते चलें कि कुछ ही दिन पहले सांबा जिले के पालूरा गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था. दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए इन हथियारों को पहुंचाया था. आशंका है कि इस बार भी पाकिस्तान की तरफ से कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की जा रही थी. फिलहाल एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है.
वीडियो: किताबवाला: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान कश्मीर में क्या करने वाला था?


















.webp?width=120)



