The Lallantop

सर्दी-जुकाम दिखाने के लिए अपॉइनमेंट लिया, क्लिनिक पहुंचकर डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी!

मध्य प्रदेश के इंदौर में आपराधिक तत्वों ने डॉक्टर की गोलीकर मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
post-main-image
क्लिनिक के अंदर डॉक्टर सुनील साहू को गोली मारी गई. (फोटो-इंडिया टुडे)

मध्य प्रदेश के इंदौर में अपराधियों ने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने डॉक्टर को फोन कर पहले अपॉइंटमेंट लिया. फिर दवा लेने के लिए क्लिनिक पहुंचा. और फिर उन्हें गोली मार दी. जब यह घटना हुई उस समय क्लिनिक में कुछ मरीज और एक वॉर्ड बॉय भी मौजूद थे. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्लिनिक में डॉक्टर को मारी गोली

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल के डॉक्टर सुनील साहू को बदमाशों ने गोली मारी. डॉक्टर साहू होम्योपैथ डॉक्टर थे. वह कुंदन नगर में परिवार के साथ रहते थे. 27 दिसंबर को डॉक्टर साहू को कॉल कर एक व्यक्ति ने सर्दी-जुकाम के बारे में बताया. जिसके बाद रात में कुछ लोग इलाज के बहाने क्लिनिक आए. और उन्हें फीस देकर बाहर आ गए.

कुछ ही मिनटों बाद बदमाश नकाब पहनकर लौटे और डॉक्टर साहू पर गोली चला दी. गोली उनके सीने में लगी. जब यह घटना हुई तब कुछ मरीज और वॉर्ड बॉय भी वहां मौजूद थे. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी डॉक्टर साहू के परिवार को दी गई. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

Advertisement
पुलिस कर रही मामले की जांच

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने चार टीम नकाबपोशों को पकड़ने के लिए लगाई है. जिसमें से एक टीम सीसीटीवी खंगाल रही है. दूसरी टीम साइबर एनालाइज कर रही है. तीसरी टीम गुना और ग्वालियर इन्वेस्टिगेशन के लिए गई है. और चौथी टीम कुछ सस्पेक्ट्स से बात कर रही है. ACP रुबीना मिजवानी ने बताया कि पुलिस ने उस अस्पताल में भी जांच की जहां मृतक काम करता था. लेकिन कुछ खास सुराग नहीं मिला. पुलिस ने ढाई महीने पहले ही क्लिनिक के लिए जगह किराए पर ली थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 7: 30 बजे डॉक्टर को कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि एक मरीज रात 9: 30 के पास क्लिनिक आएगा. रात करीब  10:45 बजे तीन बदमाश नकाब पहनकर क्लिनिक आए और डॉक्टर को बिल्कुल करीब से गोली मारकर भाग गए. यह कॉल एक मजदूर के फोन से किया गया था. जिससे कि लोगों ने किसी बहाने से फोन लिया था. पुलिस को अब तक डॉ. साहू की किसी से रंजिश होने का कोई सबूत नहीं मिला है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. डॉ. साहू की डेढ़ साल पहले सोनाली से शादी हुई थी. 

वीडियो: इंदौर में सड़क पर गड्ढे से हुए एक्सीडेंट में महिला कोमा में चली गई, पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

Advertisement

Advertisement