इधर पाकिस्तानी सेना भारत से हुए संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन कर रही है, उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) को क्षेत्र में शांति की ओर एक नई शुरुआत बता रहे हैं. सीजफायर उल्लंघन से पहले उन्होंने इसमें अहम भूमिका निभाने के लिए अमेरिका की खुले तौर पर तारीफ की. दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMOs) के बीच हॉटलाइन पर बातचीत के बाद 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर लागू करने पर सहमति बनी.
इधर सीजफायर का उल्लंघन हो रहा, उधर PM शहबाज शरीफ अमेरिका को 'थैंक्यू-थैंक्यू' कर रहे
India-Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान के PM Shehbaz Sharif ने सीजफायर कराने के लिए अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि सीजफायर होने से दक्षिण एशिया में शांति लाने में मदद मिलेगी. PM शरीफ का बयान यहां पढ़िए.

सीजफायर की जानकारी सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दी थी. PM शहबाज शरीफ ने अपने सीजफायर के बाद एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,
"हम राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस इलाके में शांति के लिए नेतृत्व किया और सक्रिय भूमिका निभाई. इस नतीजे पर पहुंचने में मदद करने के लिए पाकिस्तान, संयुक्त राज्य अमेरिका की तारीफ करता है. हमने इस फैसले को क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए स्वीकार किया है."
पाकिस्तानी पीएम ने सीजफायर को एक नई शुरुआत बताते हुए लिखा,
“हम उपराष्ट्रपति जेडी वैंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने दक्षिण एशिया में शांति लाने में अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान मानता है कि यह एक नई शुरुआत है, जो उन समस्याओं को हल करने की ओर बढ़ने में मदद करेगी, जो इस इलाके की शांति, तरक्की और स्थिरता में रुकावट बनी हुई थीं.”
22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. भारतीय सेना ने इस हमले का बदला लेने के लिए 7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद से दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव चलता रहा.
हालांकि, अमेरिका ने बीच-बचाव करते हुए भारत-पाकिस्तान को सीजफायर के लिए मना लिया. अमेरिका दावा कर रहा है कि उपराष्ट्रपति जेडी वैंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने दोनों देशों की लीडरशिप से बात कर सीजफायर समझौता कराने में अहम भूमिका निभाई है.
वीडियो: सीजफायर घोषित, कर्नल सोफिया ने पाकिस्तान के किन दावों को झूठा बताया?