महाकुंभ, 2025 ने सोशल मीडिया में कई लोगों को मशहूर किया. इनमें से एक हैं अभय सिंह, जो इन दिनों IIT वाले बाबा (IIT Baba Abhay Singh) के नाम से वायरल हो चले हैं. उनकी बातों की रीलें ख़ूब कटीं. तमाम मीडियो संस्थानों ने उनसे बात की. लेकिन अब, उनके कुछ बयानों पर सोशल मीडिया में विवाद हो रहा है. वायरल वीडियोज़ में अभय सिंह लोगों को सुदर्शन से काटने की बात कह रहे हैं, ख़ुद को भगवान विष्णु बता रहे हैं. उनके इस बयान पर लोग विरोध जता रहे हैं.
"महादेव ने कहा मैं विष्णु हूं..." इन दो बयानों पर 'IIT वाले बाबा' बुरी तरह घिर गए हैं
IIT Baba Abhay Singh trolling: अभय सिंह का दावा है- 'महादेव मुझसे बात करते हैं. महादेव कहते हैं- ‘तू ही विष्णु है.’ जब सब कुछ प्रूव कर दूंगा, सारी शक्तियां ले लूंगा. तब मानोगे तुम लोग?' उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

अभय सिंह के 2 बयानों की चर्चा सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा है. इनमें से एक में वो कहते हैं,
ये इंसानियत कुछ अलग है यार सच में. मैं प्योर हार्ट वाला इंसान हूं. कई दिनों से कह रहा हूं कि महादेव मुझसे बात करते हैं. महादेव कहते हैं- ‘तू ही विष्णु है.’ तो मैं झूठ थोड़ी बोल रहा हूं. जब सब कुछ प्रूव कर दूंगा, सारी शक्तियां ले लूंगा. तब मानोगे तुम लोग? फिर मानने के मतलब क्या है. फिर तो सबको सुदर्शन से काट दूंगा. सुदर्शन से नहीं कटोगे, तो त्रिशूल से काट दूंगा. महादेव त्रिशूल भी दे देंगे मुझे.
दूसरे में वो कह रहे हैं-
मैं बोल रहा हूं ना, मैं ही भगवान हूं, कृष्ण हूं, राम हूं. आपका जवाब यस है, नो या पता नहीं. मैं क्लेरीफाई कर रहा हूं कि कौन मेरी साइड है, कौन नहीं. एक भी इंसान मेरी साइड न हो, तो भी चलता है. सारी शक्तियां मेरे पास हैं. इंसान को पूरा रिवाइव करना हो, तो भी कोई दिक़्क़त नहीं. हवा–पानी सब मेरे कब्जे में है. आप सब लोग मेरे हाथ की कठपुतली हो. नहीं मानते, तो मैं दिखा दूंगा कि तुम हो, दूसरे तरीके से. ऋषि और ये सब मेरे आगे आकर, मेरे पैर पकड़ते हैं.
इन बयानों को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. रणविजय सिंह नाम के एक यूज़र ने IIT वाले बाबा को ज़िम्मेदारियों से भागता लड़का बताते हुए लिखा,
IIT वाले बाबा के हिसाब से पूरी दुनिया खराब है, एक वही सबसे अच्छा है. दूसरे बाबाओं को फ़र्ज़ी बता रहा है, मां बाप को शैतान बता रहा है और खुद को भगवान बता रहा है. गांजा फूंकने से इसका दिमाग अलग ही काम कर रहा है.

सूरज बालकृष्णन नाम के एक यूज़र ने लिखा,
ये IIT बाबा बिग बॉस के अगले सीज़न के लिए सुटेबल होगा.

नरेंद्र नाथ मिश्रा नाम के यूज़र ने लिखा,
ये व्यक्ति समझदार हो सकते हैं. लेकिन अभी बीमार दिखते हैं. पहले दिन से ही इनकी बात सामान्य नहीं थी. किसी परेशानी-हताशा में जूझ रहे एक युवक की. मीडिया-सोशल मीडिया ने उसकी इस “स्थिति “ का ग़लत इस्तेमाल किया और कल फिर डंप कर देगा.

ये भी पढ़ें - IIT वाले बाबा पर जूना अखाड़ा ने लगाया बैन
आशा आंबेडकर नाम की यूज़र ने लिखा,
IIT वाले बाबा को एक बार सुना जाए. लगता है कुछ ज़्यादा ही शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं.

संदीप के पांडेय नाम के यूज़र ने लिखा,
मान लो भाई, सब लोग मान लो ये कुंभ वाला IITयन सबसे बड़ा बाबा है. नहीं तो… इसकी दुकान चलेगी, इसके पास सारे कॉन्टेंट हैं. गांधी जी को भलाबुरा बोल कर राष्ट्रभक्त भी बन चुका है. बाकी मीडिया संभाल चुकी है.

रितु गुर्जर नाम की यूज़र लिखती हैं,
IIT वाले बाबा ख़ुद को विष्णु का अवतार बता रहे हैं. ख़ैर ये बाबा नहीं, नशा बोल रहा है.

जिस कैप्शन के साथ अभय सिंह के बयान को सबसे ज़्यादा शेयर किया गया, वो था- ‘ये महाकुंभ में मीडिया द्वारा पैदा किए गए IIT बाबा हैं...’ आदिल खान नाम के एक यूज़र ने भी यही लिखा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अभय सिंह हरियाणा के एक जाट परिवार में जन्मे हैं. उन्होंने IIT-बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की और कुछ समय के लिए कनाडा में एक एयरप्लेन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम भी किया. वहीं, बाद में उन्होंने डिजाइन में मास्टर डिग्री हासिल की.
ये भी बताया जाता है कि कनाडा में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सिंह की आध्यात्मिकता में रुचि और गहरी हो गई. उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया, जहां उन्होंने एक घुमक्कड़ जीवनशैली अपनाई और उज्जैन और हरिद्वार जैसे आध्यात्मिक केंद्रों में गए.
वीडियो: महाकुंभ में नागा साधु से अलग ये बाबा बुलेट की सवारी कर छात्रों पर क्यों भड़क गए?