अमेरिका (US) में भारतीय मूल के अवैध प्रवासी हरनीत सिंह (Harneet Singh) को गिरफ्तार किया गया है. डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने बताया कि हरनीत को 18 अगस्त को अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट (ICE) ने गिरफ्तार किया है.
हरजिंदर बॉर्डर फांद पहुंचा अमेरिका, मिल गया ड्राइविंग लाइसेंस, अब एक गलत यू-टर्न से ली 3 की जान
Harneet Singh को अमेरिकी बॉर्डर पैट्रोलिंग टीम ने 15 मई, 2023 को हिरासत में लिया था. लेकिन फिर Joe Biden प्रशासन के एक फैसले के तहत उसको छोड़ दिया गया था. तब से वह अमेरिका में रह रहा था.


डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) के मुताबिक, हरनीत सिंह के भाई हरजिंदर सिंह पर एक रोड एक्सीडेंट करने का आरोप है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. हरजिंदर सिंह एक ट्रक ड्राइवर है. वह 18 पहिए का एक ट्रक चलाता है. एक्सीडेंट के समय हरनीत भी अपने भाई के साथ ट्रक में था. हरनीत के भाई और ट्रक चालक हरजिंदर सिंह पर वाहन दुर्घटना को लेकर हत्या के तीन मामले दर्ज हुए हैं.
फ्लोरिडा राजमार्ग सुरक्षा एवं मोटर वाहन विभाग के अनुसार, 12 अगस्त, 2025 को हरजिंदर सिंह ने फ्लोरिडा के सेंट लूसी काउंटी में आधिकारिक तौर पर यूज किए जाने वाले एकमात्र एंट्री प्वाइंट से अवैध रूप से यू-टर्न लेने की कोशिश की. इसके चलते हाइवे की सभी लेन ब्लॉक हो गईं. और यू-टर्न लेते समय एक भयानक एक्सीडेंट हुआ, जिसमें तीन लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई. ये तीनों लोग फ्लोरिडा के रहने वाले थे.
हरनीत सिंह बॉर्डर पर फेंसिंग को फांदकर अमेरिका में घुसा था. अमेरिकी बॉर्डर पैट्रोलिंग टीम ने 15 मई, 2023 को हिरासत में लिया था. लेकिन फिर तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के एक फैसले के तहत उसको छोड़ दिया गया था. तब से वह अमेरिका में रह रहा था. फिर उसे वहां ट्रक चलाने का लाइसेंस मिल गया.
डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) की सहायक सचिव ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने बताया कि फ्लोरिडा में तीन निर्दोष लोगों की मौत इसलिए हुई क्योंकि गवर्नर गैविन न्यूसम के कैलिफोर्निया मोटर वाहन विभाग ने एक अवैध प्रवासी को कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया. ट्रिशिया ने गैविन न्यूसम पर निशाना साधते हुए कहा,
गैविन न्यूसम कब तक अमेरिकी जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करते रहेंगे. वो कितने निर्दोष लोगों की जान लेंगे. हम पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं. सचिव नोएम और DHS जनता की सुरक्षा और इन अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकालने के लिए चौबीस घंटे काम कर रहे हैं.
अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट (ICE) ने 18 अगस्त को हरनीत को गिरफ्तार किया था. DHS के मुताबिक अब डिपोर्ट किए जाने की कार्यवाही पूरी होने तक उसे हिरासत में रखा जाएगा.
वीडियो: चीन को काउंटर करने के लिए अमेरिका के लिए भारत क्यों जरूरी निक्की हेली ने बताया