उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शख्स खुद को IAS अधिकारी बताकर महिलाओं को झांसा देता रहा. वो उनसे शादी करने का वादा करता. फिर उनसे पैसे लेकर फरार हो जाता. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर कई महिलाओं को IAS बनकर ठगने का आरोप है. एक पीड़िता की शिकायत पर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे दबोचा है.
शादी का वादा कर लाखों की चपत लगाता रहा, हरदोई के फर्जी IAS ने महिला अधिकारियों तक को लूटा
महिला ने आगे बताया कि वो आरोपी के झांसे में आ गई थी. इसके बाद आरोपी ने अपना खेल शुरू किया. वो अक्सर अलग-अलग तरह की समस्याएं लेकर आने लगा. हरदोई में नई नियुक्ति होने की वजह से सैलरी न मिलने का बहाना बनाकर उसने महिला से एक लाख रुपये कैश लिए. उसके बाद एक लाख 23 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए.
.webp?width=360)
आरोपी का नाम हरिकेश पांडे है. वो प्रतापगढ़ जिला स्थित देहलूपुर में आने वाले गांव भगवानपुर मुफरिद का रहना वाला है. इंडिया टुडे से जुड़े प्रशांत पाठक की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 जनवरी को उन्नाव में तैनात एक महिला अधिकारी ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि Shaadi.com पर उसकी मुलाकात मुकेश कुमार पांडे नाम के शख्स से हुई थी. उसने खुद को IAS अधिकारी बताया था.
महिला के मुताबिक आरोपी ने उसके परिवार से शादी की बातचीत भी की थी. उसने परिजनों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिखाया था. इसमें लिखा था कि वो हरदोई में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त है.
महिला ने आगे बताया कि वो आरोपी के झांसे में आ गई थी. इसके बाद आरोपी ने अपना खेल शुरू किया. वो अक्सर अलग-अलग तरह की समस्याएं लेकर आने लगा. हरदोई में नई नियुक्ति होने की वजह से सैलरी न मिलने का बहाना बनाकर उसने महिला से एक लाख रुपये कैश लिए. उसके बाद एक लाख 23 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए.
कुछ दिनों बाद हरिकेश ने पीड़िता को बताया कि उसका तबादला हरदोई से कासगंज जिले में होने वाला है. इस बार महिला को उस पर शक हुआ. उसने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे. महिला का कहना है कि इसके बाद आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ने ये कहकर भी महिला को धमकाया कहा कि वो IAS है और उसे निलंबित करा सकता है.
हरिकेश के इस बर्ताव के बाद जब महिला ने पड़ताल की, तो पता लगा कि हरदोई में मुकेश कुमार पांडे नाम से कोई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट है ही नहीं. इसके बाद उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जांच में पुलिस को हरिकेश के फर्जी आईएएस होने का पता चला. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
हरदोई के एसपी नीरज जादौन ने बताया,
"आरोपी हरिकेश ने अपने दिव्यांग भाई मुकेश कुमार पांडे के नाम से Shaadi.com पर फेक IAS की आईडी बनाई थी. उसने अपने भाई के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र, पैन कार्ड, पासबुक तैयार की थी. उसके पास के कई दस्तावेज मिले. इन डॉक्यूमेंट्स को न्यायालय में दिखाया जाएगा."
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि आरोपी ने लखनऊ में भी एक महिला अधिकारी से इसी प्रकार की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले की जांच की जा रही है.
वीडियो: फर्जी दस्तावेज से असली पासपोर्ट तैयार करने वाले गैंग का पर्दाफाश, ऐसे करते थे स्कैम