The Lallantop

घर में लॉक, बालकनी में मदद मांगने गया, 22वीं मंजिल से गिरकर 5 साल के बच्चे की मौत

Gurugram Boy fell from 22nd Floor: घटना के समय बच्चे के मां-बाप घर पर नहीं थे. फ्लैट का गेट गलती से अंदर से बंद हो गया. इससे बच्चा घबरा गया और दौड़कर बालकनी में चला गया. वह लोगों से मदद मांगने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच दर्दनाक हादसा हो गया.

Advertisement
post-main-image
सोसइटी की सांकेतिक तस्वीर, जहां यह हादसा हुआ है. (Photo: Facebook/File)

हरियाणा के गुरुग्राम में एक चौंकाने वाली घटना में 5 साल का बच्चा 22वीं मंजिल की बालकनी से गिर गया. बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बच्चा कमरे में लॉक हो गया था और बाहर के लोगों से मदद मांगने के लिए बालकनी में गया था. यहां वह बैलेंस खो बैठा और 22वीं मंजिल से नीचे गिर गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि घटना गुड़गांव के सेक्टर 62 में स्थित पायनियर प्रेसिडिया सोसाइटी की है. यहां रहने वाला एक बच्चा जिसका नाम रुद्रतेज सिंह है, शनिवार, 15 नवंबर की शाम अपनी नैनी यानी उसकी देखरेख करने वाली सहायिका के साथ खेलने गया था. उस वक्त उसके मां-बाप घर पर नहीं थे. वापस लौटते समय बच्चा लिफ्ट से बाहर निकला और दौड़ते हुए फ्लैट के अंदर चला गया. इसी बीच गलती से फ्लैट का दरवाजा बंद हो गया और उसकी नैनी अंदर नहीं आ पाईं. वह घबरा गया और बाहर बालकनी में जाकर लोगों से मदद मांगने लगा.

संतुलन बिगड़ने पर बालकनी से गिरा

पुलिस के मुताबिक बच्चा बालकनी में जाकर कपड़े सुखाने वाली रॉड पर चढ़ गया. इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ा और वह बालकनी से नीचे गिर गया. सोसाइटी के लोग उसे तुरंत मारिंगो एशिया अस्पताल लेकर गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. टीओआई के मुताबिक बच्चे के पिता का नाम प्रकाश चंद्र है और वह एक बिल्डर हैं. वह मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले हैं. बच्चे की मां डॉक्टर हैं. घटना के वक्त दोनों ही घर पर मौजूद नहीं थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट केस में पकड़े गए बेटे से मिलने नहीं दिया, कुलगाम में पिता ने उठाया खौफ़नाक कदम

लोगों में फैली दहशत

बताया गया है कि घटना के बाद से सोसाइटी में रहने वाले लोग काफी डर गए हैं. वह ऊंचे फ्लोर्स वाली बालकनी में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वहीं सोसाइटी मैनेजमेंट का कहना है कि वह ऐसे उपायों पर विचार कर रहे हैं, जिससे दोबारा इस तरह की घटना न हो.

वीडियो: गुरुग्राम थार हादसे में जज की बेटी समेत 5 की मौत, पार्टी से लौट रहा था परिवार

Advertisement

Advertisement