The Lallantop

गुजरात में बैन के बावजूद कारोबारी के बर्थडे पर चली शराब, पुलिस पहुंची तो बेटे ने किया हमला, वीडियो वायरल

Gujarat Police Liquor: शराब जब्ती के दौरान पुलिस ने युवक को काबू में किया, तो उसके पिता उन्हें शांत कराने के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने कथित तौर पर पुलिस को 'ऊपर तक पहुंच' की धमकी भी दी.

Advertisement
post-main-image
वायरल वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों को धक्का देता नजर आया. (फोटो- सोशल मीडिया)

गुजरात के सूरत शहर में शराब बरामदगी मामले में एक कारोबारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि समीर शाह नामक कारोबारी की बर्थडे पार्टी के दौरान एक गाड़ी से शराब की नौ कैन बरामद की गईं. इस दौरान समीर शाह के बेटे ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी कर दी. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि गुजरात में 1960 से शराबबंदी लागू है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

NDTV की खबर के मुताबिक, सूरत के अलथान में मौजूद केएस अवतार होटल में गुरुवार, 16 अक्टूबर को पार्टी आयोजित की गई थी. कथित तौर पर इस दौरान समीर का 19 साल का बेटा वहां खड़ी एक गाड़ी में कुछ अन्य लोगों के साथ शराब पी रहा था.

पुलिस को टिप मिली थी, जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शराब पीते हुए लोगों का वीडियो बनाने की कोशिश करने लगे. आरोप है कि तभी युवक गाड़ी से उतर आया और पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगा. वायरल वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों को धक्का देते हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि जब पुलिस ने युवक को काबू में किया, तो उसके पिता उन्हें शांत कराने के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने कथित तौर पर पुलिस को 'ऊपर तक पहुंच' की धमकी भी दी. लगभग इसी समय दो महिलाएं मौके पर पहुंचीं और पुलिस से युवक को छोड़ने की गुजारिश करने लगीं और कहा, 'वो बच्चा है.'

पुलिस ने बताया कि गाड़ी से 1,350 रुपये की कीमत की नौ कैन शराब, सात मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई. उन्होंने बताया कि सामान और कार को जब्त कर लिया गया है. कार पर 'L' स्टिकर (लर्निंग लाइसेंस का संकेत) लगा था. NDTV से बात करते हुए जोन 4 की पुलिस उपायुक्त (DCP) निधि ठाकुर ने कहा,

Advertisement

दो मामले दर्ज किए गए हैं- एक गाड़ी से शराब की बरामदगी के संबंध में और दूसरा पुलिस पर हमले के संबंध में. शराब की सप्लाई करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. समीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि डिलीवरी करने वाले ने कहा कि उसने कारोबारी के कहने पर ही ये काम किया था.

DCP निधि ठाकुर ने आगे कहा कि समीर के बेटे का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट (BAT) पास नहीं हुआ. दरअसल, इससे किसी व्यक्ति की सांस में अल्कोहल की मात्रा मापकर उसके खून में मौजूद अल्कोहल की मात्रा का अनुमान लगाया जाता है. पुलिस का कहना है कि समीर के बेटे पर पुलिस पर हमले से जुड़ा दूसरा मामला भी है. आगे की जांच के आधार पर ये तय किया जाएगा कि क्या नोटिस भेजने की जरूरत है और क्या कोई गिरफ्तारी करनी होगी.

वीडियो: दिल्ली में गर्ल्स हॉस्टल के अंदर घुसा शराबी, छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप

Advertisement