नोएडा में अक्सर कुत्तों के काटने की ख़बरें आती रहती हैं. कभी किसी वीडियो में सड़क पर रह रहे कुत्तों को खिलाने के लिए किसी से बहस या कभी-कभी मारपीट भी हो जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में.
कुत्ते के साथ लिफ्ट में आने से टोका, नाराज महिला ने बच्चे को बुरी तरह पीट दिया
वो महिला को कुत्ते के साथ लिफ्ट में आने के लिए मना कर रहा है. महिला इस बात पर शायद आपा खो देती है. नाराज महिला वो बच्चे को बुरी तरह से पीटने लगती है.

गौर सिटी 2 के 12 एवेन्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में एक महिला लिफ्ट से खींच कर एक बच्चे को बुरी तरह पीट रही है. घटना के सीसीटीवी वीडियो में दिखता है कि एक बच्चा लिफ्ट में खड़ा है. बच्चे की उम्र 10-12 साल के लगभग है. तभी किसी फ्लोर पर लिफ्ट का दरवाजा खुलता है, और एक महिला लिफ्ट में दाखिल होती है. महिला के साथ उसका पालतू कुत्ता भी है. उसके लिफ्ट में आते ही बच्चा सहम जाता है.
वीडियो में आगे दिखता है कि बच्चा उस महिला से कुछ कहता है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो महिला को कुत्ते के साथ लिफ्ट में आने के लिए मना कर रहा है. पर महिला इस बात पर शायद आपा खो देती है. और वो बच्चे को बुरी तरह से पीटने लगती है.
ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. और इसी वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला के मारपीट करने के बाद सोसाइटी में हंगामा मच गया. बच्चे के परिजनों ने महिला के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की. काफी देर तक सोसाइटी में भीड़ जमा रही. थाना बिसरख की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश की. बावजूद इसके, काफी देर तक लोग सोसाइटी के कैंपस में जमा रहे.
(यह भी पढ़ें: सोसायटी में कुत्ता घुमाने को लेकर हुआ विवाद, दो लड़कियों पर बुजुर्ग को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल)
पुलिस ने इस पूरी घटना पर जानकारी देते हुए बताया
गौर सिटी के 12th एवेन्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेकर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है.
हालांकि नोएडा में ये पहला मामला नहीं है. नोएडा अथॉरिटी भी अक्सर सड़क पर घूमने वाले कुत्तों को लेकर अभियान चलाती है. पर सोसाइटी के अंदर रहने वाले लोगों के पालतू कुत्तों और जानवरों को लेकर अक्सर मारपीट और बहसबाजी की खबरें आती रहती हैं.
वीडियो: दिल्ली सरकार में इन दो विधायकों का मंत्री बनना तय? चल गया पता...