The Lallantop

'मैं मरना चाहता हूं', सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू के पोस्ट से खलबली

मार्कंडेय काटजू की पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं बढ़ी तो उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी.

Advertisement
post-main-image
मार्कंडेय काटजू ने मरने की इच्छा जताई है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाली पोस्ट लिखी. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने देश के प्रति अपना कर्तव्य पूरा कर लिया है, अब वह आराम चाहते हैं. लेकिन इस पोस्ट की शुरुआत में उन्होंने एक लाइन लिखी जिसने सबको चौंका दिया है. सोमवार, 28 अप्रैल को X पर पोस्ट कर लिखा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

"मैं मरना चाहता हूं मेरे दोस्तों. मैंने अपने देश के प्रति अपना कर्तव्य पूरा कर लिया है. और अब मुझे आराम की जरूरत है."

मार्कंडेय
मार्कंडेय काटजू

हालांकि, कुछ देर बाद काटजू ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. उनके इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनके इस पोस्ट पर कोई चिंता जाहिर कर रहा है, तो कई लोग इसे एक जोक बता रहे हैं. 

Advertisement

पुजारी ने कॉमेंट किया, "सर, आप हमारे लिए अनमोल हैं. कृपया अपना अनुभव हमारे साथ साझा करें जब तक कि आपका समय न आ जाए."

प्रिया नाम की यूजर ने काटजू को चेताते हुए कॉमेंट किया. उन्होंने लिखा "सोशल मीडिया मरने और आराम करने की सही जगह नहीं है."

Advertisement

 हालांकि, कुछ लोगों ने काटजू की पोस्ट को हंसी में उड़ा दिया. स्नेहा नाम की यूजर ने सवाल पूछते हुए कॉमेंट किया, "सर, क्या शराब पीने में थोड़ी जल्दी नहीं है? रात 8 बजे कौन नशे में धुत होता है?"

नरवीर नाम के यूजर ने हुए लिखा, "सर, जाने से पहले सारे पैसे मेरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दीजिए."

बता दें कि मार्कंडेय काटजू साल 2006 से 2011 तक सुप्रीम कोर्ट में जज रहे हैं. वह अपने बेबाक बयानों और सोशल मीडिया पर सक्रियता के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर समसामयिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते रहे हैं. फिलहाल उनके परिवार या उनके करीबी मित्रों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया बढ़ी तो उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया. 

वीडियो: जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने सोशल मीडिया पर अनोखी पहल शुरू कर दी है!

Advertisement